5 Dariya News

सांसद मनीष तिवारी ने किया खरड़ विधानसभा हलके के अलग-अलग गांवों का दौरा

गांवों मजट, झंझेरी, चंडियाला सूदां व पातरा के विकास हेतु 3-3 लाख रुपये की ग्रांट का ऐलान

5 Dariya News

खरड़ 04-Feb-2023

श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने कहा है कि लोकसभा क्षेत्र का सर्वपक्षीय विकास उनकी प्राथमिकता है और उसके लिए फंड्स की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। वह खरड़ विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग गांवों मजट, झंझेरी, चंडियाला सूदां व पातरा का दौरा करने के अवसर पर आयोजित जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। 

इस दौरान संबोधित करते हुए, उन्होंने कहा कि हल्के का सर्वपक्षीय विकास उनकी प्राथमिकता है और इसके लिए फंडों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उनका मानना है कि देश के विकास के लिए गांवों में भी तरक्की आवश्यक है। इसके तहत उनके द्वारा लगातार मूलभूत सुविधाओं के विकास हेतु फंड जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने महंगाई को लेकर भी केंद्र सरकार को निशाने पर लिया। इस दौरान उन्होंने गांवों के विकास हेतु 3-3 लाख रुपए की ग्रांट देने का ऐलान भी किया। 

इन अवसरों पर अन्य के अलावा, हलका इंचार्ज विजय शर्मा टिंकू, मनजोत सिंह महासचिव पंजाब युवा कांग्रेस, हरविंदर सिंह सरपंच मजात, मंगत खान झँझेड़ी,  सुरमुख सिंह सरपंच, सरबजीत सिंह टोडर माजरा,  रीता रानी सरपंच, अमन कुमार शर्मा, हरप्रीत कौर सरपंच, रमेश सिंह सरपंच, अजीत सिंह पूर्व सरपंच, अमनप्रीत सिंह, जगतार सिंह, गुरप्रताप सिंह सरपंच, कुलदीप सिंह भी मौजूद रहे।