5 Dariya News

चिली के जंगलों में लगी आग से 5 की मौत

5 Dariya News

सैंटियागो 04-Feb-2023

चिली के जंगलों में लगी भीषण आग से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। इस आग में कम से कम 8,333 हेक्टेयर जमीन जलकर राख हो गई। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, आंतरिक मंत्री कैरोलिना टोहा ने संवाददाताओं को बताया कि बायोबियो क्षेत्र में सांता जुआना के कम्यून में चार लोगों की मौत हो गई, जो राजधानी सैंटियागो से लगभग 550 किमी दक्षिण में आग के सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में से एक है। 

चिली के अग्निशमन विभाग ने ट्वीट किया कि पांचवीं मौत एक दमकलकर्मी की हुई। सांता जुआना में आग बुझाने के दौरान कर्मी की मौत हो गई। टोहा ने कहा कि वर्तमान में 151 आग लगने के मामले हैं, जिनमें 65 नियंत्रण में हैं और 39 मामलों में आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है। शुक्रवार को, राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक ने बायोबियो और नुबल क्षेत्रों में आपातकाल की स्थिति लागू कर दी।