5 Dariya News

आर्य समाज खरड़ द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत एक विशाल शोभा यात्रा निकाली गई

Arya Samaj Kharar took out a huge Shobha Yatra under Azadi ka Amrit Mahotsav

5 Dariya News

खरड़ 02-Feb-2023

आर्य समाज खरड़ द्वारा खरड़ नगर की सभी समाजसेवी संस्थान के सहयोग से आज़ादी  का अमृत महोत्सव के तहत एक विशाल शोभा यात्रा निकाली गई इस बारे एक प्रेस नोट जारी करते आर्य समाज खरड़ के प्रेस सचिव रोहित मिश्रा ने जानकारी दी की यह शोभा यात्रा शहीदों को समर्पित आज़ादी का अमृतमहोत्स्व के तहत श्री राम भवन खरड़ से शुरू हो कर नगर के अलग अलग हिस्सों से गुजरते हुए श्री राम भवन में समापत हुई ।

इस सोभा यात्रा के संयोजक श्री अरविन्द कैथवाल रहे इस सोभा यात्रा को म्युनिसिपल कौंसिल खरड़ की प्रधान जसप्रीत कौर लोंगिआ ने हरी झंडी दे कर रवाना किआ इस सोभा यात्रा में खरड़ ,मोरिंडा ,डेराबस्सी और मोहाली के 15 स्कूलों के करीब 2000 बचो ने हिस्सा लिया और नगर की सभी संस्थान मेंबर और खरड़ नगर वासिओं ने भारी मात्रा में हिस्सा लिया नगर में आज हर तरफ उत्सव का माहौल बना हुआ था ।

हर जगा देश भगति के गीत चल रहे थे लोगो ने जगा जगा सोभा यात्रिओं के लिए जलपान का इंतज़ाम किया था फूलों  की वरखा हो रही थी लोग केसरीआ ,पिली और तिरंगा रंग की पगड़ी पहन कर गरब महसूस कर रहे थे सभी आज़ादी के अमृत महोत्स्व के उत्साह में झूम कर नाच रहे थे इस सोभा यात्रा से नगर में एक सकारत्मक ऊर्जा का परवाह हुआ ।

शोभा यात्रा की समाप्ति पर अग्गरवाल सभा खरड़ की तरफ से सभी के लिए पकोड़ो का लंगर लगाया गया आर्य समाज के प्रधान श्री विसव बंधू आर्य ने कहा की आज इस आज़ादी के अमृतमहोत्स्व का चौथा दिन है यह सात दिन चलेगा इस में आगे परिवार प्रबोधन ,किशोर सम्मलेन , अधिवक्ता सम्मलेन , महा रक्त दान शिवर ,आर्य युवा सम्मलेन और समापन समारोह में 101 कुंडिये महायग रहने वाले है और समापन समारोह के मुख्य मेहमान गुजरात के राजपाल आचर्य देव व्रत जी रहेंगे