5 Dariya News

लायंस इंटरनेशनल के कैरी ऑन कोच कोर्स संपन

5 Dariya News

हैदराबाद/खरड़ 02-Feb-2023

लायंस इंटरनेशनल के लीडरशिप विकास विभाग ने हैदराबाद में 4 दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स का आयोजन किया गया, जिसमें देश भर के 125 मान्यता प्राप्त प्रशिक्षकों ने भाग लिया।  यह जानकारी देते हुए पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन प्रीत कंवल सिंह ने बताया कि इस पुनश्चर्या पाठ्यक्रम में भाग लेने के लिए देश भर के लगभग 600 मान्यता प्राप्त प्रशिक्षकों में से उनका चयन किया गया था. 

पंजाब से सिर्फ 3 लायन लीडर्स और उत्तर भारत के एम डी 321 से 12 लायन लीडर्स को इस कोर्स में शामिल होने का मौका मिला।  उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि वह पिछले 5 वर्षों से लायंस इंटरनेशनल के मान्यता प्राप्त प्रशिक्षक हैं और देश के विभिन्न स्थानों में लायन सदस्यों को प्रशिक्षण भी दे चुके हैं।

उन्होंने कहा कि इस रिफ्रेशर कोर्स में रोजाना बदलते तौर-तरीकों और नई डिजिटल दुनिया के बारे में कोचिंग टिप्स साझा किए गए ताकि 105 साल पूरे कर चुकी संस्था को नया रूप दिया जा सके।  इस कोर्स में प्रशिक्षण देने पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन सुनील कुमार, लायन रुचिता मेहरा, लायन पंकज मेहता, लायन रवि मनुचा, लायन नागराजू, लायन गोविंद राज, लीडरशिप मोटिवेटर डॉ जी सुब्रमण्यम पहुंचे।