5 Dariya News

83वां दो दिवसीय अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन

कुलतार सिंह संधवां द्वारा विधायी समितियों को और मज़बूत बनाने पर ज़ोर

5 Dariya News

जयपुर/ चंडीगढ़ 12-Jan-2023

पंजाब विधान सभा के स्पीकर सरदार कुलतार सिंह संधवां ने 83वां दो दिवसीय अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन (स्पीकर/डिप्टी स्पीकर/चेयरमैन) में भाग लेते हुए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा में हिस्सा लिया। यह कॉन्फ्रेंस लोक सभा के स्पीकर श्री ओम बिरला की अध्यक्षता अधीन जयपुर में हो रही है, जिसका उद्घाटन उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ द्वारा किया गया था।  

इस कॉन्फ्रेंस में विधायी/संसदीय समितियों के महत्व के विषय पर बोलते हुए सरदार संधवां ने कहा कि हमें विधायी समितियों को और मज़बूत करना चाहिए, जिससे लोक हित में देश के विकास का रास्ता साफ हो और सरकार के अंग कार्यपालिका को विधानपालिका के प्रति और अधिक जवाबदेह बनाया जा सके।  

उन्होंने लोगों के सामने आने वाले विभिन्न मुद्दों पर विचार-चर्चा के महत्व पर ज़ोर देते हुए कहा कि विधायी/ संसदीय समितियों को और अधिक शक्तिशाली बनाने के साथ ही विधायी संस्थाएँ मज़बूत होंगी, जिससे भारतीय लोकतंत्र और अधिक मज़बूत होगा। विधायी समितियों को और मज़बूत बनाने के सुझाव का राज्य सभा के डिप्टी चेयरमैन श्री हरिवंश ने समर्थन करते हुए प्रशंसा की।