5 Dariya News

सांसद मनीष तिवारी ने अलग-अलग विकास कार्यों हेतु बांटे ग्रांटों के चेक

कहा- गांवों के विकास से ही होगी देश की तरक्की

5 Dariya News

रोपड़ 06-Jan-2023

श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी द्वारा लोकसभा क्षेत्र के विकास हेतु आज अलग-अलग गांवों माजरी जट्टा, तखतगढ़, ढेर, घनोला को विभिन्न विकास कार्यों के लिए कुल 14 लाख ग्रांटों के चेक बांटे गए। 

इस संबंध में गांवों माजरी जट्टा व घनोला में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए सांसद तिवारी ने कहा कि उनका उद्देश्य हल्के का सर्वपक्षीय विकास है। पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान भी लोकसभा क्षेत्र के विकास हेतु कई प्रोजेक्ट लाए गए थे और अब वह अपने संसदीय कोटे से विकास कार्यों हेतु ग्रांट जारी कर रहे हैं। क्योंकि उनका मानना है कि देश का विकास गांवों की तरक्की सही होगा और इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी स्तर की सुविधाएं मुहैया करवाना जरूरी है।

इस अवसर पर अन्य के अलावा, मेवा सिंह गिल चेयरमैन मार्केट कमेटी रोपड़, सरपंच मनजीत कौर, तरलोचन सिंह गिल पूर्व सरपंच, कुलविंदर सिंह पंच, अमरजीत सिंह पूर्व सरपंच, सतनाम सिंह किसान यूनियन नेता, सरबजीत सिंह सरपंच, जेपीएस ढेर, दयाल सिंह, कुलवीर कौर सरपंच, नसीब चंद पंच, तरसेम सिंह पंच, सरबजीत सिंह, गुरदयाल सिंह भी मौजूद रहे।