5 Dariya News

श्रीलंका की टीम व्हाइट बॉल सीरीज के लिए भारत रवाना

5 Dariya News

नई दिल्ली 31-Dec-2022

दासुन शनाका की अगुवाई वाली श्रीलंका टीम शनिवार को कोलंबो से भारत के लिए रवाना हो गई, जहां उन्हें तीन से 15 जनवरी तक तीन टी20 और इतने ही वनडे मैच खेलने हैं। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने सोशल मीडिया पर टीम की रवानगी की तस्वीरें साझा कीं। प्रस्थान की अगुवाई में टीम फोटो ली गई, जबकि वानिन्दु हसरंगा ने स्थानीय प्रेस से भी बात की।

एसएलसी ने तस्वीरों के साथ ट्वीट में कहा, दासुन शनाका के नेतृत्व में श्रीलंका की सीमित ओवरों की टीम भारत दौरे पर जाने के लिए थोड़ी देर पहले एसएलसी मुख्यालय परिसर से रवाना हुई। दुशमंता चमीरा एक बड़ा नाम है जो टीम से गायब है, श्रीलंका के पास टी20 और ओडीआई सीरीज के लिए 20 सदस्यीय टीम है। 

वानिंदु हसरंगा को टी20ई के लिए उप-कप्तान के रूप में नामित किया गया था जबकि कुसल मेंडिस वनडे के लिए उप-कप्तान होंगे। दूसरी ओर, टी-20 में हार्दिक पांड्या युवा भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे, जिसमें शुभमन गिल, इशान किशन और रुतुराज गायकवाड़ शीर्ष पर हैं। युवा तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और शिवम मावी को भी टी-20 सीरीज में जगह नहीं मिली है।