5 Dariya News

मोहाली में 12 जनवरी को होगी नॉरथर्न ज़ोनल काऊंसिल की 20वीं स्टैंडिंग कमेटी की मीटिंग-मुख्य सचिव

अलग-अलग विभागों को मीटिंग सम्बन्धी पुख़्ता प्रबंध करने के दिए दिशा-निर्देश

5 Dariya News

चंडीगढ़ 16-Dec-2022

पंजाब के मुख्य सचिव विजय कुमार जंजुआ ने बताया नॉरथर्न ज़ोनल काऊंसिल की 20वीं स्टैंडिंग कमेटी की मीटिंग 12 जनवरी, 2023 को मोहाली में होगी।आज यहाँ पंजाब सिविल सचिवालय में अपने कार्यालय में अलग-अलग विभागों के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग के दौरान श्री जंजुआ ने बताया कि काऊंसिल की इस 20वीं स्टैंडिंग कमेटी की इस मीटिंग में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, यू.टी. चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख़ के मुख्य सचिवों/ प्रशासकों समेत कई उच्च अधिकारियों द्वारा हिस्सा लिया जाना है।उन्होंने कहा कि इस मीटिंग के दौरान इन राज्यों के दरमियान आपसी सहयोग को और बेहतर बनाने के लिए अहम मुद्दों पर विचार-चर्चा की जायेगी।

मीटिंग के दौरान मुख्य सचिव ने प्रमुख सचिव प्रिटिंग स्टेशनरी वी.के. मीना, सचिव सामान्य राज्य प्रबंध कुमार राहुल, सचिव गृह और न्याय विभाग ऋतु अग्रवाल, एडीजीपी सुरक्षा एसएस श्रीवास्तव, डायरैक्टर प्रशासनिक सुधार विभाग गिरिश दयालन, डिप्टी कमिश्नर एस.ए.एस. नगर अमित तलवाड़ के अलावा विधान सभा सचिवालय, बिजली विभाग, सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के प्रतिनिधियों के साथ स्टैंडिंग कमेटी की मीटिंग सम्बन्धी पुख़्ता प्रबंध करने सम्बन्धी विचार-विमर्श किया। इस दौरान उन्होंने सम्बन्धित विभागों को उचित प्रबंध करने के लिए दिशा-निर्देश भी दिए।