5 Dariya News

भाजपा की विचारधारा का मूल मंत्र- राष्ट्र प्रथम : विजय रूपाणी

मोदी सरकार की विकास की नीतियों ने देश को दिलाई अलग पहचान : रूपाणी

5 Dariya News

चंडीगढ़ 14-Dec-2022

भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता आखिर भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता ही क्यों है वो किसी अन्य दल का सदस्य क्यों नहीं है । आँख बंद करके आप सोचेंगे तो अंतरात्मा से एक ही आवाज आएगी कि जिस पार्टी की विचारधारा का मूल त्तव अटूट राष्ट्र हो ऐसी पार्टी केवल और केवल भाजपा ही है और इसके कार्यकर्ता के अंदर से एक ही आवाज़ आती है कि भारत माता की जय ।” 

ये बात भारतीय जनता पार्टी के गुजरात प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब व चंडीगढ़ प्रदेश के प्रभारी विजय रूपाणी ने आज चंडीगढ़ प्रदेश कार्यालय में आयोजित समारोह के दौरान कही ।उन्होने कहा कि भाजपा के पुराने और नए सभी कार्यकर्ताओं ने पहले भी और अभी भी ये बात साबित कर के दिखाई है कि स्वयं से पहले दल , दल से पहले राष्ट्र । फिर इसके लिए कोई भी कुर्बानी क्यों न देनी पड़े पार्टी के कार्यकर्ता उसके लिए सदैव तैयार रहते हैं ।

विजय रूपाणी के प्रदेश के प्रभारी बनाए जाने पर उनका चंडीगढ़ में पहली बार आगमन हुआ । इसके लिए चंडीगढ़ भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं ने उनका ढ़ोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया । इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने विजय रूपाणी को पगड़ी, शाल और तलवार भेंट कर स्वागत किया । त्त्पश्चात पार्टी के सभी प्रदेश पदाधिकारियों के अलावा सभी जिला अध्यक्षों, मोर्चा व प्रकोष्ठों के अध्यक्षों ने स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया ।

इस अवसर पर मंच का संचालन प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर ने किया । इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री श्रीनिवास सुल्लु , प्रदेश महामंत्री रामबीर भट्टी, महापौर सर्वजीत कौर और हिमाचल प्रदेश के सह प्रभारी व राष्ट्रीय कार्यकारिणी  सदस्य संजय टंडन भी उपस्थित थे ।कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्यकर्ता बंधुओं को संगठनात्मक बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए विजय रूपाणी ने कहा कि भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसमे लोकतन्त्र विध्यमान है । 

यहाँ की कार्य पद्धति कार्यकर्ता आधारित है । यहाँ एक छोटा कार्यकर्ता भी देश का प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष बनता है जबकि अन्य दलों में उनके परिवार के लोगों को ही मौका मिलता है । भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता, उसे कोई भी दायित्व प्राप्त हो वो उसको एक ज़िम्मेदारी के नाते उसका निर्वहन करता है और इस दौरान वो प्रतिष्ठा नहीं बल्कि उसको चुनौती मान कर पार्टी और उसकी विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम करता है ।

प्रभारी विजय रूपाणी ने गुजरात राज्य में भाजपा की जीत को पार्टी के कार्यकर्ताओं, विकास और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की कुशल कार्यप्रणाली और स्थानीय जनता की जीत बताया ।उन्होने कहा कि आज हमारा देश और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार का विश्व पटल पर एक अलग पहचान है । आज विश्व भारत को एक शक्तिशाली और प्रभावशाली देश मानता है । इसलिए उसका सम्मान विश्व का हर देश करता है । 

ये हम सभी देशवासियों और सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए गर्व की बात है और इसके फल स्वरूप आज भाजपा की देश में भी अलग पहचान बनी है । जो लोग कभी इस पार्टी को किसी विशेष जाति और समूह का दल मानते थे आज उन्होने ने भी अपनी परिभाषा बदल दी है और स्वीकार किया है कि भारतीय जनता पार्टी से कोई भी वर्ग व समाज अछूता नहीं है । 

सबका साथ, सबका विश्वास और सबका विकास की अवधारणा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धरातल पर करके दिखाया है । इसके चलते आज हमारे देश में लोग अधिक से अधिक संख्या में पार्टी के साथ जुड़ना चाहते हैं । ऐसे में हम सभी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक उन लोगों के घरों में पहुँचना होगा और उनको भी देश के विकास के लिए मुख्यधारा में शामिल करना होगा ।