5 Dariya News

चितकारा यूनिवर्सिटी की आई.सी.ए.एन. 2022 के तीसरे संस्करण का शानदार आयोजन

देश विदेश की यूनिवर्सिटियों के 200 से अधिक विशेषज्ञों ने लिया हिस्सा, 252 प्रविष्टियां हुई प्राप्त

5 Dariya News

राजपुरा 24-Nov-2022

चितकारा यूनिवर्सिटी की इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑन कंप्यूटिंग एनालिटिक्स एंड नेटवर्क (आई.सी.ए.एन. 2022) के तीसरे संस्करण  का सफल आयोजन किया गया जिसे इस वर्ष आई.ई.ई.ई. की तरफ से प्रायोजित किया गया था। इस सम्मेलन को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य युवा शोधकर्ताओं को अपने शोध कार्य को समुदाय के साथ साझा करने और कंप्यूटिंग, एनालिटिक्स और नेटवर्क के क्षेत्र में दुनिया के विशेषज्ञों के फीडबैक को प्राप्त करना था। 

एक कठिन पीयर रिव्यू  प्रोसेस के बाद 252 प्रविष्टियों में से 58 पेपरों को चयनित किया गया।  ये  प्रविष्टियों पांच बाहर के देशों  व  भारत में 16 से अधिक विभिन्न राज्यों से प्राप्त हुई थीं। प्रविष्टियों की मूल्यांकन प्रक्रिया में 250 से अधिक समीक्षक शामिल थे। इस कांफ्रेंस में  दुनिया भर के कुल 200 प्रतिनिधियों ने भाग लिया जिसका आयोजन  चितकारा यूनिवर्सिटी, राजपुरा, में किया गया।

उद्घाटन समारोह की शुरुआत चितकारा यूनिवर्सिटी की प्रो चांसलर  डॉ. मधु चितकारा  के एक वीडियो संदेश के साथ हुई जिसके बाद चितकारा यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर व  आई.सी.ए.एन. 2022 की जनरल चेयर डॉ. अर्चना मंत्री ने उद्घाटन भाषण दिया।   इसके बाद डॉ. नीरज कुमार (थापर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी) और डॉ. मनीष कुमार (पेक चंडीगढ़) द्वारा मुख्य भाषण दिए गए। 

डॉ. नीरज ने इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन के लिए डिजिटल ट्विन्स विषय पर बात की और डॉ. मनीष की वार्ता का शीर्षक डाटा माइनिंग एंड एनालिसिस ऑफ इंडियन ओरिजिन अकैडमिशियंस इन फॉरेन यूनिवर्सिटीज  था।  उद्घाटन समारोह का समापन डाक्टर  रजनीश शर्मा (प्रो वाइस चांसलर, एकेडमिक अफेयर्स, चितकारा यूनिवर्सिटी, पंजाब और सचिव, आई.ई.ई.ई. दिल्ली सेक्शन) के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ।  

अगले सत्र में डॉ. पाओ-एन सिउंग (नेशनल चुंग  चेंग यूनिवर्सिटी, ताइवान) और श्री अश्विनी थोटा (बोस कॉर्पोरेशन, यू.एस.ए) का भाषण हुआ।  उन्होंने “ट्रस्टवर्थी ए.आई  सस्टेनेबल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट और कोल्ड स्टार्ट  फोरकास्टिंग. ए डीप लर्निंग एप्रोच पर अपने विचार रखे ।सम्मेलन के पहले दिन में दो समानांतर ट्रैक में 18 पेपरों की  प्रस्तुतियां हुईं और प्रत्येक ट्रैक में  डॉ. ए.के. शर्मा –प्रिंसीपल साइंटिस्ट, आई.सी.ए.आर., एन.डी.आर.आई. और डॉ. जगरीत कौर गिल निदेशक, जेनोनस्टैक प्राइवेट लिमिटेड, द्वारा विशेषज्ञ वार्ता प्रस्तुत की गई।

दूसरे दिन की शुरुआत एक आमंत्रित-वार्ता सत्र के साथ हुई, जिसमें भारत और अमेरिका के दो प्रमुख शोधकर्ताओं  को बुलाया गया था ताकि व नवोदित शोधकर्ताओं के साथ अपनी विशेषज्ञता को साझा करने  के साथ उन्हें  अनुसंधान में दिशा दे सकें। “मशीन लर्निंग इन कम्युनिकेशन नेटवर्क” विषय पर  आईआईटी  खड़गपुर के डॉ. अनीक आद्या ने अपने विचार व्यक्त किए और संयुक्त राज्य अमेरिका की मेम्फिस यूनिवर्सिटी के डॉ. बोनी बनर्जी  ने “प्रिडक्टिव कोडिंग एजेंट्स” विषय पर अपनी बात रखी। 

अंत में, 6 ट्रैक में 40 पेपर प्रेजेंटेशन का आयोजन किया गया  जहाँ प्रत्येक ट्रैक की अध्यक्षता एक विशेषज्ञ ने की। इन  विशेषज्ञों में शामिल  थे डॉ. दीपक पुनेठा (वीआईटी, वेल्लोर, टीएन), डॉ. टी अनंत कुमार (आई.एफ.ई.टी. कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, विल्लुपुरम, तमिलनाडु ), डॉ पीयूष कुमार शुक्ला (राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मध्य प्रदेश ),  डॉ. राजनदीप सिंह (जीएनडीयू, अमृतसर), डॉ. सुरभि भाटिया (किंग फैसल यूनिवर्सिटी, सऊदी अरब), और डॉ. शालिनी स्टालिन (आईआईआई  भोपाल, मध्य प्रदेश)  इसके अतिरिक्त, प्रत्येक ट्रैक में चितकारा  यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञ भी सेशन चेयर के रूप में शामिल हुए ।

इनमें  डॉ. एस एन पांडा, डॉ. जगदीश लाल रहेजा, डॉ. शाल्ली रानी  डॉ. अभिषेक के पांडे और डॉ. शिवेंदु पराशर शामिल थे ।सम्मेलन में प्रस्तुत सभी पेपर्स  प्रकाशित करने के लिए आई.ई.ई.ई. एक्सप्लोर में भेजे जाएंगे।  सागर जुनेजा - सहायक डीन, क्यूरिन, चितकारा यूनिवर्सिटी द्वारा इस कांफ्रेंस को आयोजित किया गया था।