5 Dariya News

गीले व सूखे कूड़े को अलग-अलग एकत्र करना बनाया जाए यकीनी : संदीप हंस

मासिक बैठक में अलग-अलग स्कीमों का लिया जायजा, कहा, जल्द मुकम्मल किए जाएं शुरु किए अलग-अलग विकास कार्य

5 Dariya News

होशियारपुर 10-Nov-2022

डिप्टी कमिश्नर संदीप हंस ने आज जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में अलग-अलग विभागों के प्रमुखों के साथ मासिक बैठक की। इस दौरान उन्होंने कार्यकारी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वातावरण की संभाल के लिए घरों के गीले व सूखे कूड़े को अलग-अलग एकत्र करना यकीनी बनाया जाए। 

इसके अलावा सालिड वेस्ट मैनेजमेंट के अंतर्गत गीले व सूखे कूड़े के प्रबंधन के लिए गंभीरता दिखाई जाए। इस मौके पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) श्री दलजीत कौर, सहायक कमिश्नर(सामान्य) श्री व्योम भारद्वाज भी मौजूद थे।डिप्टी कमिश्नर ने जिले में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेते हुए हिदायत की कि शुरु किए विकास कार्य निश्चित समय के दौरान मुकम्मल किए जाएं। 

इसके अलावा विकास कार्य मुकम्मल होने पर उपयोगिता सर्टिफिकेट भी मुहैया करवाए जाएं। उन्होंने वाटर सप्लाई व सैनिटेशन, यू.ई.आई.पी, स्मार्ट विलेज कैंपेन फेस एक व दो, प्रधान मंत्री आवास योजना के अलावा अन्य कई योजनाओं की समीक्षा भी की।श्री संदीप हंस ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि जिला वासियों को सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में सुचारु ढंग से स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं। 

इसके अलावा कोविड-19, आयुष्मान भारत मुख्य मंत्री स्कीम बीमा योजना, नशा छुड़ाओ केंद्र, ओ.ओ.ए.टी क्लीनिक के कार्यों की समीक्षा की। डिप्टी कमिश्नर ने यू.आई.डी(दिव्यांग व्यक्तियों के लिए विलक्षण पहचान कार्ड) कार्डों का जायजा लेते हुए कहा कि नियमों के मुताबिक अधिक से अधिक कार्ड बनाए जाए, ताकि कोई भी योग्य व्यक्ति इस सुविधा से वंचित न रह सके।

इस मौके पर सहायक कमिश्नर नगर निगम श्री संदीप तिवारी, बी.डी.पी.ओज, कार्यकारी अधिकारी, अलग-अलग विभागों के एक्सीयन व जिला अधिकारी उपस्थित थे।