5 Dariya News

भारत में कोरोना के 1,574 नए मामले आए सामने, 9 मौतें

5 Dariya News

नई दिल्ली 29-Oct-2022

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने घोषणा की है कि शनिवार को पिछले 24 घंटों में भारत में कोविड-19 के 1,574 नए मामले सामने आए हैं और 9 लोगों की मौत हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, नए मौतों के आंकड़ों के चलते देश भर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,29,008 हो गई।इसी अवधि में, महामारी से 2,161 मरीज ठीक भी हुए, जिसके चलते कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 4,41,02,852 हो गई। 

नतीजतन, भारत का रिकवरी रेट 98.77 प्रतिशत हो गया। इस बीच, डेली और वीकली पॉजिटिविटीरेट क्रमश: 0.95 प्रतिशत और 1.11 प्रतिशत रहा। साथ ही इसी अवधि में, देश भर में कुल 1,65,901 कोरोना टेस्ट किए गए, जिससे कुल संख्या बढ़कर 90.07 करोड़ से अधिक हो गई। शनिवार की सुबह तक, भारत का कोविड -19 टीकाकरण कवरेज 219.62 करोड़ से अधिक हो गया।