5 Dariya News

रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक, भारत की लगातार दूसरी जीत

5 Dariya News

सिडनी 27-Oct-2022

भारत ने शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों रोहित शर्मा (53), विराट कोहली (नाबाद 62) और सूर्यकुमार यादव (नाबाद 51) के शानदार अर्धशतकों तथा सटीक गेंदबाजी की बदौलत यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में गुरुवार को खेले गए टी20 विश्व कप सुपर 12 मैच में नीदरलैंड को 56 रनों से करारी शिकस्त दी। 

यह भारत की लगातार दूसरी जीत है और वह ग्रुप में शीर्ष पर पहुंच गया है। भारतीय टीम के दो विकेट पर 179 रनों के जवाब में नीदरलैंड 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 123 रन ही बना सका और लक्ष्य का पीछा करने में असफल रहा। टीम की ओर से टिम प्रिंगल (20) और कॉलिन एकरमैन (17) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। 

भारत की ओर से अक्षर पटेल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट चटकाए। वहीं, मोहम्मद शमी ने एक विकेट लिया। सूर्य को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड टीम की शुरूआत से दबाव में दिखी, क्योंकि भारतीय गेंदबाजों ने शानदार लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी की, जिससे उन्होंने पावरप्ले में दो विकेट खोकर महज 27 रन ही बना सके। 

इस दौरान, भुवनेश्वर ने विक्रमजीत सिंह (1) को बोल्ड और अक्षर ने मैक्स ओ डोड (16) को कैच आउट कराया। जल्द ही अक्षर ने बास डी लीडे (16) को कैच आउट कर अपना दूसरा विकेट हासिल किया, जिससे नीदरलैंड को 47 रनों पर तीसरा झटका लगा। इसके बाद, अश्विन ने 12.4 ओवर में कॉलिन एकरमैन (17) और टॉम कूपर (9) को पवेलियन भेज विपक्षी की कमर तोड़ दी। 

नीदरलैंड की आधी टीम 63 रनों पर सिमट गई। 16वां ओवर फेंकने आए शमी ने टिम प्रिंगल (20) को कोहली के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद, अगले ओवर में भुवनेश्वर ने स्कॉट एटवडर्स (5) को अपना शिकार बनाया। भारतीय गेंदबाज नीदरलैंड टीम पर कहर बनकर टूट रहे थे, जिससे वह लक्ष्य का पीछा करने के दौरान बड़ी साझेदारी नहीं कर सके, क्योंकि अर्शदीप ने लोगन वैन बीकी (3) और फ्रेड क्लासेन (0) को चलता किया, जिससे नीदरलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 123 रन ही बना सकी। 

शारिज अहमद (16) और पॉल वैन मीकेरेनी (14) नाबाद रहे। इस तरह भारत ने 56 रनों से मैच अपने नाम कर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इससे पहले कप्तान रोहित, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव की अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 179 रन बनाए। 

नीदरलैंड की ओर से फ्रेड क्लासेन और वैन मीकेरेन ने एक-एक विकेट हासिल किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को तीसरे ओवर में ही सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (9) के रूप में तगड़ा लगा। वहीं, दूसरी तरफ कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली शुरूआत में संभलकर खेलते नजर आए, जिससे पावरप्ले में एक विकेट खोकर 32 रन बनाए। 

इसके बाद, कप्तान रोहित ने अपने हाथ खोलते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन वह क्लासेन की गेंद पर 39 गेंदों में तीन छक्कों और चार चौकों की मदद से 53 रन बनाकर कैच आउट हो गए। इसके साथ ही उनके और कोहली के बीच 56 गेंदों में 76 रनों की साझेदारी का भी अंत हो गया। 

चौथे नंबर पर आए सूर्यकुमार यादव ने कोहली के साथ मिलकर आखिरी तक धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों में 95 रनों की अटूट साझेदारी कर भारत को 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 179 रन पर पहुंचा दिया। कोहली ने टी20 वल्र्ड कप का लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया, तो सूर्यकुमार ने आखिरी गेंद पर छक्का मारकर 25 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। कोहली 44 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 62 और सूर्यकुमार 25 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 51 रन बनाकर नाबाद रहे।