5 Dariya News

उत्तराखंड हेलीकॉप्टर क्रैश में सात की मौत, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

5 Dariya News

रुद्रप्रयाग 18-Oct-2022

मंगलवार को दोपहर 12 बजे केदारनाथ के पास बांसबाड़ा से ऊपर गरुड़चट्टी में हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ जिसमें पायलट समेत सात लोगों की मौत हो गई है। स्पेशल प्रिंसिपल सेक्रेटरी सीएम अभिनव कुमार ने इसकी पुष्टि की है। सभी यात्री दक्षिण भारत के बताए जा रहे हैं। हेलीकॉप्टर आर्यन कंपनी का बताया जा रहा है। हेलीकॉप्टर में पायलट समेत 7 लोग सवार थे, जो केदारनाथ से वापस लौट रहे थे। इस हादसे में सभी की मौत हो गई है। मरने वालों में चार पुरुष (पायलट सहित) और तीन महिलाएं शामिल हैं। हादसे का कारण घना कोहरा बताया जा रहा है। वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। दुर्घटना की वजह घना कोहरा बताया जा रहा है। हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ बेस कैंप से नारायण कोटी गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी थी। आर्यन कंपनी का यह हेलीकॉप्टर केदारनाथ से श्रद्धालुओं को लेकर वापस लौट रहा था, केदारनाथ से दो किमी पहले ये हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि जिस रास्ते पर ये हादसा हुआ है वो केदारनाथ धाम का पुराना रास्ता था। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के सीईओ सी. रविशंकर ने इस हादसे पर बयान देते हुए कहा है कि, इस दुर्घटना में 7 लोगों की मृत्यु हुई है। ये घटना सुबह करीब 11:40 पर हुई। हेलिकॉप्टर केदारनाथ से गुप्तकाशी की ओर जा रहा था। जांच के बाद ही इस दुर्घटना के कारणों का पता चलेगा। डीएम की ओर से मजिस्ट्रियल जांच गठित की गई है।

हेलीकॉप्टर क्रैश में मरने वाले यात्रियों के नाम

1 - कार्तिक बोराद

2 - पूर्वा रम्या

3 - उवीं

4 - सुजाता

5 - प्रेम कुमार

6 - काला

7- अनिल सिंह (पायलट)