5 Dariya News

मोहाली में खुला सोहाना कैंसर रिसर्च इंस्टिट्यूट , उारी भारत में हर तरह के कैंसर बेहतरीन इलाज कराने वाले आधुनिक अस्पताल की कमी हुई पूरी

भाई जसबीर सिंह जी खालसा की याद में वार्षिक गुरमती कार्यक्रम में हजारों की संया में श्रद्धालु शामिल हुए

5 Dariya News

एस. ए. एस. नगर 16-Oct-2022

मोहाली जिले के सोहाना अस्पताल द्वारा अति आधुनिक सोहाना कैंसर  रिसर्च इंस्टिट्यूट आम जनता के लिए शुरू कर दिया गया। इस अस्पताल के खुलने से उार भारत में लबे समय से आधुनिक तकनीक से लेंस एक व्यापक कैंसर अस्पताल कमी को पूरा किया गया है । सोहाना कैंसर  रिसर्च इंस्टिट्यूट का उद्घाटन पंथ रतन भाई साहिब भाई जसबीर सिंह जी खालसा खन्ना की स्मृति में आयोजित वार्षिक गुरमती कार्यक्रम के दौरान सिंह साहिबान और पंथ की महान हस्तियों द्वारा किया गया था। जबकि एडवांस पेट् सी टी  स्कैन का उद्घाटन पंजाब विधानसभा स्पीकर  कुलतार सिंह संधवा ने किया। 

मोहाली के डी सी अमित तलवाड़ ने एडवांस्ड ट्रू -बीम लीनियर मशीन का उद्घाटन किया। भाई साहब भाई दविंदर सिंह खालसा खन्ना वाले ने आने वाली सभी महान हस्तियों का स्वागत किया।उल्लेखनीय है कि भाई जसबीर सिंह खन्ना वाले द्वारा मानवता की सेवा के लिए शुरू किए गए आँखों के  अस्पताल से कैंसर रिसर्च इंस्टिट्यूट  तक के सफर में लाखों मरीजों ने बेहतरीन सुविधाओं के जरिए सोहाना अस्पताल से अपना बेहतरीन इलाज कराया । 

एक तरफ सोहाना कैंसर  रिसर्च इंस्टिट्यूट के उद्घाटन के मौके   बड़ी संया में महान हस्तियां शामिल हुईं। वही दूसरी तरफ  पंथ रतन भाई साहिब भाई जसबीर सिंह जी खालसा खन्ना वाले  की याद में वार्षिक गुरमती समागम में हजारों की संया में देश विदेश से संगतो ने हाज़री भरी और अलौकिक रसमयी कीर्तन का आनंद लिया । इस मौके पर   पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू, मोहाली के मेयर जीती सिद्धू, पटियाला विधायक अजितपाल सिंह कोहली, इनकम टैस के कमिश्नर जीवन दीप सिंह कहलों, फिल्म अभिनेता गुरप्रीत घुग्गी समेत कई बढ़ी हस्तिया हाज़िर थी

इसके साथ ही सिख पथ के महान ससियतें सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह, सिंह साहिब ज्ञानी रघबीर सिंह जत्थेदार श्री केसगढ़ साहिब, सिंह साहिब ज्ञानी जगतार सिंह, प्रमुख ग्रंथी श्री दरबार साहिब, सिंह साहिब ज्ञानी रणजीत सिंह प्रमुख ग्रंथी गुरुद्वारा बागला साहिब, सिंह इस समारोह में साहिब ज्ञानी मलकीत सिंह, भाई गुरशरण सिंह लुधियाना वाले , बाबा अनहद राज सिंह, माता विपिन प्रीत कौर, बाबा बलजिंदर सिंह, यमुनानगर से महंत करमजीत सिंह और कई अन्य धार्मिक  हस्तिओं ने  इस समारोह में पहुंच कर पंथ रतन भाई जसबीर सिंह  खालसा खन्ना  जी को श्रदांजलि दी  और उनके द्वारा मानवता की सेवा की सराहना की  । भाई दविंदर सिंह खालसा खन्ना ने ए सभी मेहमानों का स्वागत किया ।

ट्रस्टी गुरमीत सिंह ने बताया  कि सोहाना कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट कैंसर के इलाज के लिए एक संपूर्ण अस्पताल होगा जहां रेडिएशन के अलावा सर्जिकल और मेडिकल ऑन्कोलॉजी की सुविधा भी उपलध होगी। इस कार्य  के लिए कैंसर विशेषज्ञ डॉटरों की एक अनुभवी टीम नियुक्त की गई है। इसके साथ ही ओ पी डी में मेडिकल, सर्जिकल, रेडिएशन और प्रिवेंटिव ऑन्कोलॉजी   में विभिन्न विभाग  काम करेंगे। जबकि अस्पताल में हर तरह के एडल्ट और बच्चों के  कैंसर का इलाज उपलध है। 

गुरमीत सिंह ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि रेडिएशन थैरेपी के लिए अत्याधुनिक टॉप-ऑफ लाइन लीनियर एसेलेरेटर मशीन लगाई गई है। इसके अलावा न्यूलियर मेडिसिन और एडवांस पी ई टी सी टी स्कैन, पैथोलॉजी और माइक्रोबायोलॉजी, डे केयर कीमोथेरेपी जैसी सुविधाएं भी उपलध कराई गई हैं।ट्रस्टी गुरमीत सिंह के मुताबिक सोहाना सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में एक तरफ ब् बेड की सुविधा उपलध है। जल्द ही वहां सौ बेड का एक और चैरिटी अस्पताल लाया जाएगा, जहां मरीजों के लिए पेमेंट काउंटर नहीं होगा।

कैंसर विशेषज्ञ डॉ. संदीप  ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि मरीजों को ऑन्कोलॉजी या कैंसर ओपीडी की सुविधा भी निशुल्क उपलध होगी।  रेडिएशन थेरेपी की कीमत भी स्त्रभ्, रखी गई है. जबकि मार्केट में इसकी कीमत लाखों में आती है. इसके साथ ही उन्नत पी ई टी सी टी सुविधा भी केवल क्, रखी गई है, जो अन्य अस्पतालों की तुलना में पांच गुना कम है। जरूरतमंदों के लिए कई सुविधाएं भी उपलध कराई जा रही हैं।

इसके साथ ही गुरुद्वारा गुरशद प्रकाश अकाल आश्रम सोहाना में पंथ रतन भाई जसवीर सिंह जी खालसा खन्ना वालो की याद  में  आयोजित किए जा रहे महान गुरमत समागम में हजारों की संया में श्रद्धालु शामिल हुए। भाई मनजिंदर सिंह जी, भाई जगजीत गुरबानी से जुड़ें। सिंह जी, भाई लुधियाना से कर्ज सिंह जी, भाई गुरशरण सिंह जी, सिंह साहिब ज्ञानी जगतार सिंह जी, भाई सिमरप्रीत सिंह जी, लुधियाना से ज्ञानी सरबजीत सिंह जी, भाई देविंदर सिंह जी, भाई करनैल सिंह जी, जगाधरी से मिरी पिरी जत्था, भाई जगतार सिंह जी भाई दविंदर सिंह खालसा और अन्य सिख विद्वानों ने गुरबानी का रसमयी  कीर्तन किया। इसके साथ ही गुरु का अटूट लंगर भी चलता रहा ।