5 Dariya News

शीतल नंदा ने जन अभियान कार्यक्रम के तहत सांबा का दौरा किया

5 Dariya News

सांबा 15-Oct-2022

बैक टू विलेज कार्यक्रम चरण-4 के तत्वावधान में आयुक्त सचिव, समाज कल्याण शीतल नंदा ने आज जन अभियान के तहत सांबा जिले का दौरा किया।दौरे के दौरान आयुक्त सचिव ने नवजात बालिकाओं के साथ-साथ उनकी माताओं और गर्भवती महिलाओं के बीच बेबी केयर किट का वितरण किया। शीतल नंदा ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत माताओं को कंबल बांटे और गर्भवती महिलाओं को पोषण किट भी प्रदान की।

इस अवसर पर आयुक्त सचिव ने युवा माताओं को नवजात कन्याओं को बेहतर शिक्षा प्रदान करने और बेटी बचाओ बेटी पढाओ, लाडली बेटी योजना, विवाह सहायता योजना आदि जैसी विभिन्न योजनाओं के तहत समाज कल्याण विभाग से लाभ उठाने का भी आह्वान किया।उन्होंने आईसीडीएस विभाग को प्रत्येक लाभार्थी को कवर करने और पात्र लाभार्थियों के बीच समाज कल्याण विभाग की विभिन्न कल्याण योजनाओं का लाभ प्रदान करने का निर्देश दिया।

आयुक्त सचिव ने नवजात बच्चों और स्तनपान कराने वाली माताओं के बेहतर मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य हेतु अच्छा पोषण प्रदान करने पर जोर दिया।बाद में आयुक्त सचिव ने जिला अस्पताल सांबा का दौरा किया और युवा नर्सिंग माताओं से बातचीत की।