5 Dariya News

बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है दशहरे का त्यौहार : सांसद मनीष तिवारी

दशहरे के अवसर पर अलग-अलग कार्यक्रमों में की शिरकत

5 Dariya News

नवांशहर/बंगा/राहों 05-Oct-2022

श्री आनंदपुर साहिब से सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने कहा है कि दशहरे का त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है और हम सबको समाज में गलत चीजों के खिलाफ मिलकर लड़ना चाहिए।यहां अलग-अलग जगहों पर दशहरे के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करने के अवसर पर संबोधित करते हुए, सांसद तिवारी ने कहा कि भगवान राम ने आज ही के दिन बुराई के रूप में रावण का अंत किया था। 

हमें भी समाज में मौजूद नशे जैसी गलत चीजों के खिलाफ मिलकर मुकाबला करना चाहिए, ताकि एक अच्छे समाज का निर्माण हो सके।इस दौरान अन्य के अलावा, सतबीर सिंह पल्लीझिक्की, बाबा दविंदर कौड़ा प्रधान बंगा दशहरा कमेटी, मास्टर कुलवरन सिंह, द्रवजीत पूनी, हरीश सद्दी, अंगद सिंह पूर्व विधायक, दानिश कुमार चोपडा, विनोद चोपड़ा, नरेश प्रभाकर, हरमेश पुरी, मुकंद जुल्का, अजीत सरीन, सुरजीत शोटा, अश्विनी जोशी भी मौजूद रहे।