5 Dariya News

भारत की जीत में चमकी Jemimah Rodrigues और Deepti Sharma

5 Dariya News

सिलहट 04-Oct-2022

फॉर्म में चल रही जेमिमाह रोड्रिग्स (नाबाद 75) और दीप्ति शर्मा (64) के शानदार अर्धशतकों की मदद से भारत ने महिला एशिया कप में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को मंगलवार को 104 रन के बड़े अंतर से हराकर जीत की हैट्रिक पूरी की। 

भारत ने पांच विकेट पर 178 रन बनाकर यूएई को 20 ओवर में चार विकेट पर 74 रन पर रोक दिया। जेमिमाह को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। जेमिमाह ने 45 गेंदों की अपनी अर्धशतकीय पारी में 11 चौके लगाए जबकि दीप्ति ने 49 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के लगाए। 

दोनों ने चौथे विकेट के लिए 128 रन की बड़ी साझेदारी कर भारत के मजबूत स्कोर तक पहुंचने का आधार तैयार किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय गेंदबाजों के सटीक प्रदर्शन के आगे यूएई की बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का कोई मौका नहीं मिला। 

कविशा एगोडगे ने 54 गेंदों में सर्वाधिक नाबाद 30 रन बनाये जबकि खुशी शर्मा ने 50 गेंदों में 29 रन का योगदान दिया। भारत की तरफ से राजेश्वरी गायकवाड़ ने 20 रन देकर दो विकेट लिए। भारत का अगला मुकाबला सात अक्टूबर को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। 

इससे पहले दिन के एक अन्य मैच में श्रीलंका ने थाईलैंड को 49 रन से हराया। श्रीलंका ने 156/5 का मजबूत स्कोर बनाकर थाईलैंड को 107/5 पर रोक दिया।