5 Dariya News

2nd T20I : भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 238 रनों का दिया लक्ष्य, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने शानदार अर्धशतक लगाया

5 Dariya News

गुवाहाटी 02-Oct-2022

सूर्यकुमार यादव (61) और केएल राहुल (57) की तूफानी पारी की वजह से यहां बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 238 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। 

भारतीय टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 237 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से केशव महाराज ने दो विकेट चटकाए। इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने विस्फोटक शुरुआत करते हुए पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 57 रन बनाए। 

इस दौरान, सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ शॉट लगाए। दोनों ने चौके-छक्कों की झड़ी लगा दी, लेकिन महाराज ने 9.5 ओवर में भारत को पहला झटका 96 रन पर दिया, जब कप्तान रोहित शर्मा (43) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। 

इस बीच, राहुल ने छक्का मारकर 24 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। साथ ही भारत का स्कोर 100 के पार पहुंच गया। लेकिन 12वें ओवर में महाराज ने राहुल (पांच चौके और चार छक्कों की मदद से 27 गेंदों में 57 रन) को एलबीडब्ल्यू कर अपना दूसरा विकेट हासिल किया। 

तीसरे और चौथे नंबर पर आए विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने धुआंधार बल्लेबाजी कर 15 ओवर में भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 155 रन पर पहुंचा दिया। इसके साथ ही सूर्यकुमार ने छक्का लगाकर 18 गेंदों में ताबड़तोड़ अर्धशतक पूरा किया। 

लेकिन 19वें ओवर में सूर्यकुमार पांच चौके और पांच छक्कों की मदद से 22 गेंदों में 61 रन बनाकर रन आउट हो गए, जिससे उनके और कोहली के बीच 42 गेंदों में 102 रनों की साझेदारी का अंत हो गया। वहीं, भारत को 209 रनों पर तीसरा विकेट झटका लगा। 

आखिरी ओवर फेंकने आए रबाडा ने 18 रन दिए, जिसमें दिनेश कार्तिक ने दो छक्के समेत एक चौका लगाया, जिससे 20 ओवर में भारत ने तीन विकेट खोकर 237 का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया । कोहली सात चौके और एक छक्के की मदद से 28 गेंदों में 49 रन और कार्तिक 7 गेंदों में 17 रन बनाकर नाबाद रहे। अब दक्षिण अफ्रीका को सीरीज 1-1 से बराबरी करने के लिए 120 गेंदों में 238 रन बनाने होंगे।