5 Dariya News

खेडां वतन पंजाब दियां’ : वेट लिफ्टिंग के जिला स्तरीय मुकाबलों की हुई शुरुआत

टेबल टैनिस व फुटबाल में खिलाडिय़ों ने किया शानदार खेल का प्रदर्शन

5 Dariya News

होशियारपुर 21-Sep-2022

‘खेडां वतन पंजाब दियां’ के जिला स्तरीय मुकाबलों में आज वेट लिफ्टिंग के मुकाबलों की शुरुआत हुई है। जानकारी देते हुए जिला खेल अधिकारी श्री गुरप्रीत सिंह ने बताया कि वेट लिफ्टिंग के अंडर -17 लडक़ों के 66 किलोभार वर्ग में तनिश शर्मा पहले, दीवान सिंह दूसरे स्थान पर रहा। 59 किलोभार वर्ग में अभिनव, 93 से ज्यादा किलोभार वर्ग में हंसराज विजेता रहे। 

अंडर-17 लड़कियों के 43 किलोभार वर्ग में जैसमिन झम्मट विजेता रही। 47 किलोभार वर्ग में योगिता पहले व मंदीप चावला दूसरे स्थान पर रही। 52 किलोभार वर्ग में निकिता पहले, हरप्रीत कौर दूसरे स्थान पर रही। 57 किलोभार वर्ग में  रंजना चावला पहले व दिव्याप्रीत दूसरे स्थान पर रही।  21-40 आयु वर्ग के 72 किलोभार वर्ग में एकमजोत कौर विजेता रही।

टेबल टैनिस के अंडर -21 लड़कियों के ग्रुप मुकाबलों में सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेलवे मंडी विजेता रही। अंडर-21 से 40 पुरुष वर्ग के व्यक्तिग मुकाबलों में सुनील भट्टी पहले, मोहित सागर दूसरे व आदित्य गुप्ता तीसरे स्थान पर रहे। अंडर 21 से 40 पुरुषों के ग्रुप मुकाबलों में दलजीत सिंह व सुनील भट्टी पहले और मोहित सागर व आदित्य गुप्ता दूसरे स्थान पर रहे। 

40-50 पुरुषों के व्यक्तिग मुकाबलों में प्रेम प्र्रकाश पहले, विकास महाजन दूसरे व नरिंदर सिंह तीसरे स्थान पर रहे जबकि ग्रुप मुकाबलों में मनिंदर सिंह व विकास महाजन पहले, नरिंदर सिंह व विपन कुमार दूसरे स्थान पर रहे। 50 से अधिक आयु वर्ग के व्यक्ति पुुरुष मुकाबलों में नवीन डडवाल पहले, विजय कमलराज दूसरे व सर्वजीत सिंह तीसरे स्थान पर रहे जबकि ग्रुप मुकाबलों होशियारपुर रेंजर के नरिंदर सिंह व विपन कुमार पहले स्थान पर रहे।  

फुटबाल के 21-40 पुरुषों के मुकाबलों में सरकारी कालेज होशियारपुर व नरेश क्लब हाजीपुर के बीच मुकाबला हुआ जिसमें सरकारी कालेज होशियारपुर विजेता रहा। सरकारी कालेज होशियारपुर व बी.ए.एम खालसा कालेज गढ़शंकर के बीच हुए मुकाबले में बी.ए.एम खालसा कालेज विजेता रहा। एफ.सी गढ़दीवाला व डी.ए.वी कालेज होशियारपुर के बीच हुए मुकाबलें में डी.ए.वी कालेज विजेता रहा।