5 Dariya News

‘खेडां वतन पंजाब दियां’ : दिलचस्प रहे किक बाक्सिंग, दौड़, बाधा, कबड्डी नेशनल स्टाइल, हैंड बाल व फुटबाल के मुकाबले

5 Dariya News

होशियारपुर 15-Sep-2022

‘खेडां वतन पंजाब दियां’ जिला स्तरीय खेल मुकाबलों के चौथे दिन किक बाक्सिंग, दौड़, बाधा, कबड्डी नेशनल स्टाइल, हैंड बाल, फुटबाल के खेल मुकाबले काफी दिलचस्प रहे। इस दौरान विद्यार्थियों पूरे जोश के साथ मैदान में उतरे और अपना 100 प्रतिशत दिया। जानकारी देते हुए जिला खेल अधिकारी श्री गुरप्रीत सिंह ने बताया कि किक बाक्सिंग अंडर-17 लड़कियों की 50 किलोभार वर्ग में राज कुमारी पहले, कृतिका दूसरे और अंकिता व स्मृति तीसरे स्थान पर रहे। 

55 किलोभार वर्ग में प्राची पहले, हरप्रीत दूसरे और खुशी व महक तीसरे स्थान पर रही। 60 किलोभार वर्ग में कुलवीर कौर पहले व मानवी दूसरे स्थान पर रही। 65 किलोभार वर्ग में हरमन कुमारी विजयी रही। 65 से अधिक भार वर्ग में गुरलीन शाही विजेता रही। 37 किलोभार वर्ग में अक्की पहले, पूजा दूसरे और मनु रानी व राजवीर तीसरे स्थान पर रही। 42 किलोभार वर्ग में याशिका पहले, अपेक्षा दूसरे और फूलवती व नेहा तीसरे स्थान पर रही। 

46 किलोभार वर्ग में अनुराधा पहले, महोद्री दूसरे और दीक्षा तीसरे स्थान पर रही।  अंडर-21 लड़कियों की 200 मीटर रेस में शरणदीप कौर पहले, संदीप कौर दूसरे व शुभनीत थियाड़ा तीसरे स्थान पर रही। महिलाओं के 21-40 आयु वर्ग में सुनंदा पहले, प्रिया दूसरे व रंजना कुमारी चौधरी तीसरे स्थान पर रही। अंडर-14 में माधवी पहले, अमनदीप कौर दूसरे व वर्षा तीसरे स्थान पर रही। अंडर-14 लडक़ों में मोहित भटोआ विजेता रहा। अंडर-17 लडक़े में मंदीप सिंह विजेता रहा। 

अंडर-21 मेें हरशान सिंह पहले, अभिषेक राणा दूसरे व सरताज सिंह तीसरे स्थान पर रहा। पुरुषों की 21-40 आयु वर्ग की 400 मीटर बाधा में दीपक पहले, आकाश मेहरा दूसरे व परमजीत सिंह तीसरे स्थान पर रहा। 21-40 आयु वर्ग की 200 मीटर बाधा में मिथुन पहले, रविंदर सिंह दूसरे व विजय तीसरे स्थान पर रहा। अंडर-17 200 मीटर लड़कियों में महकप्रीत सैनी पहले, नवजोत दूसरे व रवदीप कौर तीसरे स्थान पर रही।  

अंडर-14 लडक़ों की 200 मीटर में सुधांशु यादव पहले, शिवम दूसरे व शमिंदर सिंह तीसरे स्थान पर रहा। अंडर-17 200 मीटर लडक़ों में हरजोत सिंह पहले, अर्शदीप सिंह दूसरे व संदल तीसरे स्थान पर रहा। हैंडबाल लडक़े अंडर-17 में सरकारी हाई स्कूल मेघोवाल गंजिया पहले, सरकारी स्कूल पथियाल दूसरे व सरकारी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी तीसरे व सरकारी  सीनियर सेकेंडरी स्कूल हाजीपुर चौथे स्थान पर रहा। 

अंडर-17 लड़कियों  में सरकारी स्कूल रेलवे मंडी पहले, सरकारी हाई स्कूल मेघोवाल गंजिया दूसरे, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सीकरी व सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पनवां चौथे स्थान पर रहा। फुटबाल अंडर-17 लड़कियों में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मेघोवाल पहले, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोट फतूही दूसरे व डी.पी.एस पारोवाल तीसरे स्थान पर रहा। अंडर-17 लडक़ों में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चब्बेवाल विजयी रहा। कबड्डी नेशनल स्टाइल अंडर-17 लडक़ों में गढ़शंकर व लड़कियों में टांडा विजयी रहा।