5 Dariya News

खेडां वतन पंजाब दीया : डिप्टी कमिशनर ने करवाई जिला स्तरीय खेल मुकाबलों की शुरूआत

वालीबॉल अंडर-17 के जिला स्तरीय मुकाबलो में स्पोर्टस कालेज ने खालसा कालेज को हराया

5 Dariya News

जालंधर 12-Sep-2022

डिप्टी कमिशनर जसप्रीत सिंह ने सोमवार को पंजाब सरकार की ओर से आयोजित 'खेडां वतन पंजाब दीया' के अधीन हर आयु के लोगों विशेषकर युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के उदेशय से जिला स्तरीय खेल मुकाबलो की शुरुआत करवाई।स्थानीय स्पोर्टस स्कूल के वालीबॉल मैदान में जिला स्तरीय वालीबॉल मुकाबलो का उद्घाटन करने के बाद डिप्टी कमिशनर खिलाड़ियों से परिचय करते हुए उन्हें खेल भावना से खेलने के लिए प्रोत्साहित किया और अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाए दी । 

इस अवसर पर अनुभवी हॉकी खिलाड़ी ओलंपियन रजिंदर सिंह (अर्जुन पुरस्कार विजेता) विशेष रूप से उपस्थित थे।इस दौरान सरकारी स्पोर्टस स्कूल (ब्लॉक जालंधर पश्चिम) एवं सरकारी हाई स्कूल हरिपुर (ब्लॉक नूरमहल) की अंडर-17 टीमों के बीच जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें ब्लॉक जालंधर पश्चिम ने नूरमहल (25-10, 25-13 के साथ हराया।

बता दे कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राष्ट्रीय खेल दिवस वाले दिन जालंधर से 'खेडां वतन पंजाब दीया' का शुभारंभ किया और यह खेल मुकाबले पहले ब्लाक स्तर पर करवाने के बाद अब जिला स्तर पर करवाए जा रहे है ।इस अवसर पर स्पोर्ट्स कालेज के प्रिंसीपल डा. रणबीर सिंह, जिला खेल अधिकारी लवजीत सिंह सहित सभी कोच मौजूद थे।

कब, कहां और कौन सा खेल मुकाबले होगे

डीएवी कालेज में 13 सितंबर को अंडर-14 फुटबॉल मैच होगे जबकि 14 व 15 सितंबर अंडर 17 और अंडर-21 मैच 16 व 17 सितंबर को होंगे। 18-19 सितंबर को 21-40 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के मैच आयोजित किए जाएंगे। हैंडबॉल मुकाबले  13, 14 व 15 सितंबर, को अंडर 14 के बाद, 16 सितंबर, 17 व 18 सितंबर को अंडर 17 और फिर 19 व 20 सितंबर को अंडर-21, आयु वर्ग के मुकाबले होगे, जबकि 21-22 सितंबर को 21- 40 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के मैच होंगे। 

इसी तरह एथलेटिक्स में 40-50, 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग और पैरा एथलीट में 19 सितंबर, जबकि 21-40 वर्ष 20 सितंबर और 21 सितंबर को अंडर-21 और 22 सितंबर को अंडर- 17 और अंडर-14 मैच 22 सितंबर को होंगे। कबड्डी में अंडर-14 मैच 13-14 सितंबर को होंगे। इसके बाद अंडर-17 के मैच 15-16 सितंबर को, अंडर-21 के मैच 17-18 सितंबर को और 21-40 आयु वर्ग के मैच 19-20 सितंबर को होंगे।

पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल में 13-14 व 15 सितंबर को सभी आयु वर्ग के लिए रोलर स्केटिंग मुकाबले होंगे, जबकि सेठ हुकुम चंद एस.डी सीनियर सकैंडरी स्कूल ,संगल सोहल में ऑल एज ग्रुप नेटबॉल मुकाबले 13-14 सितंबर को होगे।दोआबा कालेज में 15-19 सितंबर तक सभी आयु वर्ग के लिए बैडमिंटन मुकाबले होगे। सभी आयु वर्ग के लिए लॉन टेनिस मुकाबले 14 से 17 सितंबर तक बर्लटन पार्क में आयोजित की जाएंगी। 

इसी तरह हाकी में अंडर-14 मैच 13-14 सितंबर, अंडर-17 मैच 15,16,17 सितंबर और अंडर-21 मैच 19-20 सितंबर को होंगे। 21-40 वर्ष आयु वर्ग की मुकाबले 21-22 सितंबर को होगे। सरकारी कन्या सकैंडरी स्कूल नेहरू गार्डन में 16 से 20 सितंबर तक सभी आयु वर्ग के लिए जूडो मुकाबलों का आयोजन किया जाएगा।

सरकारी खेल स्कूल में 13 सितंबर को वालीबॉल अंडर-17 (लड़कियां) और अंडर-14 (लड़कों) के मुकाबले, 14 सितंबर को अंडर-21 मुकाबले और 15 सितंबर को सरकारी खेल स्कूल में 21-40 आयु वर्ग के मुकाबले होंगे। 16 सितंबर को 41-50 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के लोग या इसके अधिक आयु वर्ग के लोग होगे।

इसी तरह खो-खो मुकाबलों में अंडर-14 मुकाबले 13, 14 व 15 सितंबर को तथा अंडर-17 मुकाबले 16, 17 व 18 सितंबर को होंगी।अंडर-21 की 19-20 सितंबर और 21-40 आयु वर्ग की 21-22 सितंबर के मुकाबले होगे। बाक्सिंग में अंडर-14 मुकाबले 13-14 सितंबर को, अंडर 17 के मुकाबले 15,16 अंडर-21 मुकाबले 17,18 सितंबर को होगे, जबकि 21-40 आयु वर्ग की मुकाबले 19-20 सितंबर को होगे। सभी आयु वर्ग के लिए तैराकी प्रतियोगिताएं 14, 15 और 16 सितंबर को होगे।

अंडर-14-अंडर-17 लडके एवं ऑल एज ग्रुप (लड़कियां) कुश्ती 13 व 14 सितंबर को हंसराज स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगी। 15, 16 व 17 सितंबर को अंडर-21 व 21-40 वर्ष के मुकाबले होगे। बास्केटबॉल में अंडर-14 मुकाबले13-14 सितंबर अंडर-17 मुकाबले 15-16 व 17 सितंबर को, जबकि अंडर-21 मुकाबले 19-20 सितंबर और 21-40 आयु वर्ग के मुकाबले 21-22 सितंबर को होगे।

टेबल टेनिस में अंडर-14 मुकाबले 13,14 और अंडर-17 मुकाबले 15,16 सितंबर को जबकि अंडर-21 ग्रुप की प्रतियोगिता 17-18 सितंबर को होगे। इसी तरह 19-20 सितंबर को 21-40 आयु वर्ग के लिए और 21-22 सितंबर को 41-50 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के लिए मुकाबले होगे।

गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में वेट लिफ्टिंग में 13 सितंबर को अंडर-17 (लड़के), 14 सितंबर अंडर-14 (लड़के, लड़कियां) और अंडर-17 (लड़कियां), 15 सितंबर अंडर-21 (लड़कियां) और 21-40 साल लडकिया और अंडर-21 (लड़के) 16 सितंबर और 21-40 (लड़के) वर्ग 17 सितंबर को मुकाबले होगे ।

पावरलिफ्टिंग में अंडर-17 (लड़कियां), अंडर-21 (लड़कियां) और 21-40 साल (लड़कियां) के मुकाबले 19 सितंबर को होगे, जबकि अंडर-18 (लड़के) 20 सितंबर को, अंडर-21 (लड़के) 21 सितंबर को और 21-40 (लड़के) वर्ग 22 सितंबर को आयोजित किए जाएंगे।मेरिटोरियस स्कूल में किक बाक्सिंग 13 सितंबर को अंडर-14 और 14 सितंबर को अंडर-17 और 15 सितंबर को अंडर-21, जबकि 16 सितंबर को 21-40 साल के बीच मुकाबले होंगे।

सीनियर सकैंडरी स्कूल कादीया नजदीक मीठापुर में साफटबाल के 13 सिंतबर को अंडर-14 के लिए, अंडर-17 के लिए 14 सितंबर को और अंडर-21 के लिए 15 सितंबर को और 21-40 आयु वर्ग के लिए 16 सितंबर को मुकाबले होगे। निर्मल कुटिया, सीचेवाल में गतका की सभी श्रेणियों के लिए 15, 16 और 17 सितंबर को मुकाबले होगे।