5 Dariya News

Bihar के प्रत्येक जिले में होगा एक मॉडल स्कूल : Tejashwi Yadav

5 Dariya News

पटना 30-Aug-2022

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई महागठबंधन की सरकार अब एक्शन में नजर आने लगी है। इस बीच, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मंगलवार को कहा कि बिहार के सभी जिलों में एक - एक मॉडल स्कूल स्थापित किए जाएंगे। बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य की शिक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी व मजबूत बनाया जाएगा।

उन्होंने लिखा, नीतीश कुमार के नेतृत्व में शिक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी व मजबूत बनाना हमारी प्राथमिकता है। बिहार के हर जिले में एक मॉडल स्कूल की अविलंब स्थापना होगी। साल भर में मॉडल को व्यापक तौर पर लागू किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि परामर्श व सृजन के हर चरण में बच्चे,अभिभावक और अध्यापक भागीदार रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि तेजस्वी यादव विभागों में खाली पड़े पदों को भी जल्द भरने को लेकर प्रयासरत हैं। उन्होंने चुनाव में नौकरी देने के वादे को पूरा करने को लेकर खाली पदों को भरने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं।