5 Dariya News

भाषा विभाग की ओर से करवाए गए पंजाबी साहित्य सृजन मुकाबले

5 Dariya News

होशियारपुर 24-Aug-2022

पंजाब सरकार के उच्च शिक्षा व भाषा विभाग के निर्देशों पर आज जिला भाषा कार्यालय की ओर से जिला खोज अधिकारी डा. जसवंत राय के नेतृत्व में पंजाबी साहित्य सृजन जिसमें लेख रचना, कहानी रचना व कविता रचना शामिल थे के साथ-साथ जिला स्तरीय कविता गायन मुकाबले सरकारी स्मार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ख्वास पुरहीरां में करवाए गए। समागम की अध्यक्षता स्कूल की प्रिंसिपल रमनदीप कौर ने की।

मुकाबले के दौरान डा. जसवंत राय ने आए हुए विद्यार्थियों व अध्यापकों को भाषा विभाग की गतिविधियों से परिचित करवाया। साहित्य सृजन व कविता गायन की चार वर्गो में में जिले के 70 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। चारों वर्गों में पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को क्रमवार 1000 रुपए, 750 रुपए व 500 रुपए नकद पुरुस्कार व सर्टिफिकेट दिया गया। कविता गायन मुकाबले में पहला स्थान पर सिमरनजीत कौर, दूसरा स्थान निपुण शर्मा, तीसरा स्थान नाजुक सैनी, लेख रचना में पहला स्थान सुखप्रीत कौर, दूसरा स्थान नवप्रीत कौर, तीसरा स्थान गुरनूर संधू ने प्राप्त किया। 

इसी तरह कहानी रचना में पहला स्थान कृतिका शर्मा, दूसरा स्थान तमन्ना, तीसरा स्थान नूर शर्मा, कविता रचना में पहला स्थान नवप्रीत कौर, दूसरा स्थान सुमन व तीसरा स्थान सोहानी ने प्राप्त किया।जिला खोज अधिकारी डा. जसवंत राए ने बताया कि चारो वर्गो में पहला स्थान प्राप्त करने वाली विद्यार्थी अब प्रदेश स्तर पर होने वाले मुकाबले में हिस्सा लेंगे। 

उन्होंने बताया कि मुकाबलों में निर्णायक की भूमिका प्रो. हरजिंदर अमन, डा. शमशेर मोही व मैडम प्रभजोत कौर ने निभाई। इस दौरान भाषा विभाग की ओर से निर्णाय व अध्यक्षीय मंडल का विशेष तौर पर सम्मान किया गया। इस मौके पर लेक्चरर सुखजीत कौर, हरदीप गिल, जुगल किशोर, पवन कुमार, सुरिंदर पाल, डा. अमनप्रीत सिंह,  इकबाल कौर, जसपाल सिंह,  मंजू अरोड़ा, वनीता रानी, रवि कुमार, सुरजीत सिंह व अलग-अलग स्कूलों के विद्यार्थी व स्टाफ उपस्थित था।