5 Dariya News

बस अड्डे की समस्याओं को लेकर क्लब ने सोंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

तुरंत हल निकाले नही तो सोमवार से धरना-जेपी

5 दरिया न्यूज (प्रवीण कौशिक)

घरौण्डा 25-Apr-2014

स्थानिय बस अड्डे पर पानीपत,दिल्ली की ओर निर्धारित जगह पर बसें न रूकने व करनाल,चण्डीगढ की ओर शैड से न होने से यात्री वर्षों से समस्या को झेल रहें हैं।  कई बार जी० एम० करनाल व उपायुक्त करनाल को स्थानिय यात्रीयों व सामाजिक संस्थाओं ने ज्ञापन के माध्यम से उक्त समस्याओं से अवगत कराया । मगर आज तक कोई कार्यवाही नही हुई। इन्ही समस्याओं को उठाते हुए आज क्षेत्र की सामाजिक सँस्था समाज कल्याण क्लब  व आम आदमी पाटी ने मुख्यमंत्री हरियाणा के नाम सैकडों लोगों के हस्ताक्षयुक्त एक ज्ञापन स्थानिय नायब तहसीलदार रविन्द्र ह़ड्डा को दिया। क्लब के प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण कौशिक ने इन समस्याओं का अति शीघ्र हल निकालने की मांग की। जिस पर नायब तहसीलदार ने कहा कि इसे अति शीघ्र ही उच्चाधिकारीयों तक पहुंचा दिया जाएगा। कौशिक ने कहा कि वर्षों पुरानी इस समस्या से अधिकारी व स्थानिय नेता मुह मोडे है । जबकी यहां धूप मे काफी समय तक बसों की इंतजार मे खडे रहने से यात्री बेहोश तक हो जाते है। बस अड्डे पर न तो पानी की समुचित व्यवस्था है न ही कोई पेशाब घर। 

जिसके कारण महिलाओं,बच्चों व बुजुर्ग को काफी परेशान होती है। प्रशासन को इस ओर ध्यान देकर इनका हल अविलम्ब निकालना चाहिए। ओर पानीपत की साईड बना शैड को प्रयोग कर बसों वहां रूकने के आदेश देने चाहिए। आम आदमी पार्टी के जेपी शेखपुरा ने तुरंत इन समस्याओं को हल करने की मांग करते हुए कहा कि शनिवार तक इस पर कार्यपाही शुरू हो जानी चाहिए नही तो सोमवार को इन्ही मागों के समर्थन मे बस अड्डे पर धरना देकर प्रशासन व सरकार को जगाया जाएगा। इस मौके पर क्लब के सदस्य काला,टिन्नी व आम आदमी पार्टी के सदस्य विकास,रजनीश व अन्य मौजूद रहे।