5 Dariya News

राज्य स्तरीय गृहिणी सुविधा समारोह की तेयारियों को लेकर डीसी ने बुलाई बैठक

मुख्यमंत्री 24 को कुल्लू में

5 Dariya News

कुल्लू 22-Aug-2022

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर आगामी 24 अगस्त को कुल्लू के ऐतिहासिक दशहरा मैदान ढालपुर में राज्य स्तरीय हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना तथा प्रगतिशील हिमाचल समारोहों के मुख्य अतिथि होंगे। इस संबंध में आवश्यक तैयारियों को लेकर उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने अधिकारियों के साथ एक बैठक की। 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रातः 11 बजे ढालपुर मैदान पहुंचेंगे और सबसे पहले हिमाचल तब और अब थीम पर आधारित विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियों का अवलोकन करेंगे।मुख्यमंत्री इस अवसर पर पात्र महिला लाभार्थियों को गैस कनेक्शन भी वितरित करेंगे। इससे पूर्व वह प्रदेश के विभिन्न जिलों की गृहिणी सुविधा योजना लाभार्थियों से सीधा संवाद करेंगे। 

समूचे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रदेश के सभी जिलों में एलईडी के माध्यम से लोग देख सकेंगे। सभी जिलों के योजना के लाभार्थी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। ढालपुर मैदान में कार्यक्रम की लाईव वीडियो कान्फ्रेंसिग के लिये तीन एलईडी स्क्रीनें स्थापित की जा रही हैं।आशुतोष गर्ग ने कहा कि शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर व खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजिन्द्र गर्ग भी उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे।

उपायुक्त ने कहा कि समारोह में पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधियों सहित 15 हजार के करीब विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के कम से कम पांच हजार लाभार्थी ढालपुर मैदान पहुंचेंगे। 

इसके अलावा, मुख्यमंत्री हिमकेयर योजना, सहारा योजना, मुख्यमंत्री स्वाबलंबन योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, जीरो बिजली बिल के उपभोक्ता, मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के लाभार्थियों को संबंधित विभागों के माध्यम से ढालपुर मैदान आने के लिये प्रेरित करने को कहा गया है। 

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका, आशा, महिला व युवक मण्डल, स्वयं सहायता समूहों, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी समारोह में आने की अपील की गई है।जिला प्रशासन द्वारा सभी लोगों को बैठने के लिये उपयुक्त व्यवस्था की जाएगी।इसके उपरांत सांयकाल मुख्यमंत्री कुल्लू में एक अन्य कार्यक्रम ‘एक शाम कर्मचारियों के नाम’ में शामिल होंगे।