5 Dariya News

New Flying Car: मार्केट में आ गई उड़ने वाली कार, लोगों ने की एडवांस में बुक, जानिए यहां इसकी कीमत

Flying Car: अब सिर्फ गेम्स या कार्टून में नहीं हकीकत में भी उड़ा पाएंगे आप अपनी कार, दो हज़ार लोग कर चुकें है इसे बुक. सड़कों पर तेज दौड़ने के साथ आसमान में भी भरेगी उड़ान।

5 Dariya News

17-Aug-2022

Switchblade Flying Car: मार्केट में हम बहुत सी नई गाड़ियों के चर्चे सुनते हैं लेकिन आज हम आसमान में उड़ने वाली गाडी के बारे में बात करने वाले हैं जिसपे यकीन कर पाना आपके लिए थोड़ा नामुनकिन हो सकता है. क्योंकि इससे पहले आपने ये कार या तो कार्टून में गेम्स या मूवी में ही देखी होंगी। लेकिन अब ये हकीकत बन चुकी है. आप इस कार को रोड़ में दौड़ाने के साथ- साथ हवा में भी उड़ा सकते हैं.  

जी हाँ ये सच है अमेरिकी बाजार में Switchblade पहली फ्लाइंग कार है, जिसे आप खरीद सकते हैं. आपको बता दें अभी तक इस कार को दो हजार से ज़्यादा लोग बुक करवा चुके हैं. Samson Sky कंपनी ने जानकारी देकर बताया की उन्हें इस कार को बनाने में लगभग 14 साल लग गए. 

इतने सालों तक डिजाइन, आर एंड डी और फंड रेजिंग पर काम करने के बाद Samson Sky की पहली फ्लाइंग कार ने हाई स्पीड टैक्सी टेस्टिंग को पूरा कर लिया है. निर्माताओं ने इस कार को 87Mph की रफ्तार पर उड़ाने के साथ ही ब्रेक टेस्टिंग भी कर ली है. 

कहां उड़ा पाएंगे आप ये कार?  

अब आपके मन में सबसे अहम सवाल ये घूम रहा होगा कि आखिरकार कहां उड़ा पाएंगे आप ये कार तो आपको बता दें कि  फिलहाल अमेरिका में प्राइवेट फ्लाइंग टैक्सी के लिए कोई विशेष फैसिलिटी डेवलप नहीं की गई है. इसके अलावा एयरपोर्ट्स पर कार ओनर अपने स्लॉट कैसे बुक करेंगे इसकी जानकारी भी अभी नहीं है.  

जानिए इसकी कीमत (flying car cost) 

एक करोड़ या दो करोड़ रुपये की कार सुनना आपके लिए सामान्य हो सकता है. इसकी कीमत भी ऐसी ही है. इसके लिए आपको 1.7 लाख डॉलर (लगभग 1.35 करोड़ रुपये) खर्च करने पड़ेंगे हालांकि, यह इसकी अनुमानित कीमत है.