5 Dariya News

विमान के अंदर धूम्रपान करने पर Bobby Kataria के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

5 Dariya News

नई दिल्ली 16-Aug-2022

एक विमान के अंदर सिगरेट पीने पर दिल्ली पुलिस ने बॉबी कटारिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। कटारिया ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें वह लाइटर के साथ स्पाइसजेट की फ्लाइट में सिगरेट पीते नजर आ रहे थे। 

जानकारी के मुताबिक, 13 अगस्त को स्पाइसजेट के मैनेजर लीगल एंड कंपनी अफेयर्स जसबीर सिंह ने 21 जनवरी को दुबई-दिल्ली फ्लाइट एसजी-706 में सिक्योरिटी और सुरक्षा उपायों के उल्लंघन के लिए आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की और बलवंत कटारिया उर्फ बॉबी कटारिया के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया। 

#DelhiPolice registers FIR against social media influencer #BobbyKataria https://t.co/RKfqSyuE4q

— Zee News English (@ZeeNewsEnglish) August 16, 2022

शिकायत में कहा गया है, "कटारिया अहद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से तस्वीरें और वीडियो अपलोड किए, जिसमें वह लाइटर के साथ और स्पाइसजेट की फ्लाइट में सिगरेट पीते हुए दिखाई दे रहे थे। वीडियो 21 जनवरी को एसजी-706 पर शूट किया गया था। 

इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।"पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर 15 अगस्त को पीएस आईजीआई एयरपोर्ट पर "नागरिक उड्डयन सुरक्षा अधिनियम 1982 के खिलाफ गैरकानूनी अधिनियमों का दमन" की धारा 3 (1) (सी) के तहत मामला दर्ज किया गया था।

पिछले हफ्ते, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संबंधित अधिकारियों को घटना की जांच करने का निर्देश दिया था। सिंधिया ने ट्विटर पर एक वीडियो का जवाब देते हुए कहा, "इसकी जांच की जा रही है। इस तरह के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।"