5 Dariya News

वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से दी मात, कीवी टीम ने 2-1 से जीती सीरीज

5 Dariya News

किंगस्टन (जमैका) 15-Aug-2022

वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग और शमर ब्रुक्स के अर्धशतकों की बदौलत टीम ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हरा दिया। दोनों टीमों के बीच यहां सबीना पार्क में तीसरा और अंतिम टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला गया। इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने 3 मैचों की टी20 सीरीज में अपने आप को क्लीन स्वीप होने से बचा लिया। 

वहीं, न्यूजीलैंड ने 2-1 से सीरीज जीत ली। टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी चुनी, जहां टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए। वेस्टइंडीज को न्यूजीलैंड ने जीत के लिए 146 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में, क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत शानदार रही। 

Deal sealed with 8 wickets in hand! #WIvNZ #MenInMaroon pic.twitter.com/H4cEoHQ5rI

— Windies Cricket (@windiescricket) August 14, 2022

सलामी जोड़ी ब्रैंडन किंग और समराह ब्रुक्स ने क्रमश: 53 और 56 रनों की पारी खाली। दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाते हुए पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई। हालांकि, किंग गेंदबाज टिम साउदी के ओवर में गुप्टिल को कैच थमा बैठे। उनके बाद डेवोन थॉमस क्रीज पर आए, लेकिन वह मात्र 5 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। 

थॉमस के बाद रोवमैन पॉवल ने पारी का जिम्मा संभाला और ब्रुक्स के साथ 37 रन की साझेदारी निभाई और टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई।

संक्षिप्त स्कोर :

न्यूजीलैंड : 20 ओवर में 145/7 (ग्लेन फिलिप्स 41; ओडियन स्मिथ 3/29, अकील होसेन 2/28)।

वेस्टइंडीज : 19 ओवरों में 150/2 (ब्रैंडन किंग 53, शमर ब्रुक्स 56 नाबाद)।