5 Dariya News

सरकार की अलग-अलग योजनाओं को सुचारु ढंग से लागू किया जाए : सोम प्रकाश

केन्द्रीय राज्य मंत्री ने की जिला विकास एवं मॉनिट्रिंग कमेटी की बैठक

5 Dariya News

होशियारपुर 09-Aug-2022

लोकसभा सदस्य एवं केन्द्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने कहा कि सरकार की अलग-अलग योजनाओं को सुचारु ढंग से जिले में लागू किया जाए ताकि हर योग्य लाभपात्रि को इनका लाभ पहुंच सके। वह आज जिला प्रबंधकी काम्पलैक्स में जिला विकास एवं मॉनिटिच्रंग कमेटी (दिशा) की बैठक दौरान विभागों के मुखियों को निर्देश दे रहे थे।

इस अवसर पर सांसद आनंदपुर साहिब-कम-को-चेयरमैन (दिशा) मनीष तिवाड़ी, विधायक शाम चौरासी डा. रवजोत सिंह, विधायक दसूहा करमवीर घुम्मण, विधायक मुकेरियां जंगी लाल महाजन, जिलाधीश संदीप हंस, एसएसपी सरताज सिंह चाहल, पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद एवं बीबी महिंदर कौर जोश मौजूद थे। सोम प्रकाश ने कहा कि भारत सरकार तथा पंजाब सरकार की योजनाएं अधिक से अधिक योग्य लाभपात्रियों तक पहुंचाने के लिए इन योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करना बहुत जरुरी है। 

इसके लिए अधिकारी इस संबंधी पूरी गंभीरता दिखाएं। उन्होंने कहा कि शुरु किए गए विकास कार्य जल्द मुकम्मल किए जाने यकीनी बनाए जाएं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को हिदायत करते हुए कहा कि हलका विधायकों, दिशा कमेटी सदस्यों के साथ तालमेल बनाया जाना भी यकीनी बनाया जाए ताकि योजनाएं और भी सुचारु ढंग से जनता तक पहुंच सकें।

इस मौके पर उन्होंने पीएम स्वैनिधि योजना का जायजा लेते हुए कहा कि इस सहूलत संबंधी अधिक से अधिक जागरुकता फैलाई जाए ताकि जरुरतमंद रेहड़ी एवं फड़ी वाले व्यक्ति इसका लाभ ले सकें। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत गरीब परिवार के संबंधित व्यक्ति को 10 हजार रुपये का कर्ज मुहैया करवाया जाता है तथा यह वापस करने की सूरत में 20 हजार रुपये की दूसरी किश्त जारी की जाती है। 

उन्होंने कहा कि 20 हजार रुपये वापिस करने की सूरत में 50 हजार रुपये का और कर्ज दिया जा सकता है। उन्होंने लीड बैंक मैनेजर को हिदायत की कि पीएम स्वैनिधि योजना के तहत कर्जा लेने वाले व्यक्ति को किसी तरह की कोई समस्या पेश न आने दी जाए। उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल से अब तक 2588 व्यक्तियों को प्रति व्यक्ति 10 हजार रुपये तथा 137 व्यक्तियों को प्रति व्यक्ति 20 हजार रुपये का कर्ज मुहैया करवाया गया है। उन्होंने कहा कि यह सहूलत प्राप्त करने के लिए संबंधित व्यक्ति ईओज से संपर्क कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना का जायजा लेते हुए श्री सोम प्रकाश ने कहा कि इस योजना के तहत गांवों में शुरु किए विकास कार्य जल्द पूरे किए जाएं। उन्होंने कहा कि जिले के 29 गांवों को आदर्श गांव घोषित किया गया है तथा चुने गए शेष गांवों को भी जल्द ही आदर्श गांव घोषित करवाया जाए। बैठक दौरान उन्होंने आजादी का अमृत महोत्सव तहत बनाए जा रहे अमृत सरोवरों, समग्र शिक्षा अभियान, स्मार्ट स्कूलों, मिड-डे-मील, स्वच्छ भारत योजना के अलावा अन्य योजनाओं का भी जायजा लिया।

जिलाधीश संदीप हंस ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा सरकार की अलग-अलग योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। इसके अलावा शुरु किए विकास कार्यो जल्द पूरे करने संबंधी संबंधित अधिकारियों के साथ समय-समय पर रीव्यू बैठकें यकीनी बनाई जाएंगी। इस अवसर पर एडीसी (शहरी विकास) संदीप कुमार, एडीसी (विकास) दरबारा सिंह के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।