5 Dariya News

मुंबई कोर्ट ने Sanjay Raut की ईडी हिरासत 8 अगस्त तक बढ़ाई

5 Dariya News

मुंबई 04-Aug-2022

मुंबई की एक विशेष अदालत ने गुरुवार को शिवसेना सांसद संजय राउत की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत आठ अगस्त तक चार दिन के लिए बढ़ा दी। कथित धनशोधन मामले में सोमवार तड़के गिरफ्तार किए गए राउत को चार अगस्त तक ईडी की हिरासत में भेज दिया गया और आज दोपहर विशेष पीएमएलए अदालत में पेश किया गया।

ईडी ने राउत की हिरासत 10 अगस्त तक बढ़ाने की मांग की, क्योंकि उसे कुछ दस्तावेज मिले थे और वह मामले में अन्य आरोपियों की जांच के अलावा संबंधित मामलों की जांच करना चाहता था।सुनवाई के दौरान राउत और उनके वकील अशोक मुंदरगी ने विशेष न्यायाधीश एम. जी. देशपांडे को जेल की कोठरी में वेंटिलेशन की कमी की जानकारी दी, लेकिन ईडी के वकीलों ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह एक वातानुकूलित सेल में बंद हैं। 

गौरतलब है कि ईडी ने रविवार को भोर में भांडुप में राउत के आवास पर छापा मारा था। इसके बाद उनको एजेंसी के कार्यालय में आगे की पूछताछ के लिए हिरासत में लेने से पहले लगभग 10 घंटे तक उसके घर पर पूछताछ की, और अंत में उसे सोमवार की आधी रात के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया।