5 Dariya News

बस अड्डे पर शैड न होने यात्रीयों मे रोष,

नेताओं के पास समस्या सुलझाने का समय नही,लोगों मे बढ रहा है रोष,संस्था ने उठाई मांग

5 दरिया न्यूज (प्रवीण कौशिक)

घरौण्डा 23-Apr-2014

स्थानिय बस अड्डे पर सवारीयों के बरसात व धूप से बचने के लिए किसी भी प्रकार के  शैड की व्यवस्था आज तक परिवहन विभाग नही कर पाया है जिसको लेकर यहां छात्रों व अन्य सवारीयों मे भारी रोष नजर आ रहा है। कई बार  प्रशासन से बात करने पर कोरे आश्वासन ही मिले हैं। यहां तक की जिले की पूर्व उपायुक्त को सामाजिक संस्थाओं ने ज्ञापन भी दिया था जो लगता है कचरे के डिब्बे की भेंट चढ गया क्योंकि समस्या ज्यों की त्यों आज भी बनी हुई है। घरौण्डा अड्डे से दिल्ली व चण्डीगढ की ओर प्रतिदिन हजारों सवारीयां जाती है और परिवहन विभाग को लाखों रूपये का राजस्व मात्र इसी अड्डे से प्राप्त होता है उसके बावजुद भी यहां पर आज तक बस स्टेंड की सुचारू व्यवस्था नही हो पाई। स्थानिय सत्ताधारी नेताओं ने भी इस ओर कभी ध्यान नही दिया। जबकी यहां नेताओं की संख्या प्रति वर्ष बढती रहती है। और अपनी पहुंच ऊपर तक होने का दम भरते नजर आते हैं। तथा कई तो प्रदेश कार्यकारीणी के सदस्य तक भी बताए जाते हैं। मगर क्षेत्र की मूल समस्या की ओर ध्यान देने का समय किसी के पास नही है। बरसात व धूप मे सवारीयां आसपास की दुकानों मे ठिकाने ढुंढती फिरती हैं। लाखों रूपये की लागत से पानीपत साइड की ओर बना शैड मात्र शो पीस बनकर रह गया है । कुछ दिन पहले यहां पर बसों का ठहराव किया गया था मगर अब फिर वही ढाक के तीन पात । इस पर नाले का गन्दा पानी भरे रहने से बदबू के कारण खडा होना भी मुश्किल हो जाता है। विशेषत परेशानी छात्राओं को झेलनी पडती है। सामाजिक संस्था समाज कल्याण क्लब ने प्रशासन से मांग की है कि इस समस्या का तुरंत प्रभाव से हल निकाला जाए। ताकी हजारों सवारीयां वर्षों से झेल रही इस परेशानी से निजात पा सके।