5 Dariya News

स्पेन ने की मंकीपॉक्स से पहली मौत की पुष्टि

5 Dariya News

मैड्रिड 30-Jul-2022

स्पेन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में मंकीपॉक्स से पहली मौत की पुष्टि की है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा मंकीपॉक्स को वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किए जाने के बाद यह खबर सामने आई। 

नेशनल एपिडेमियोलॉजिकल सर्विलांस नेटवर्क (आरईएनएवीई) द्वारा एकत्र किए गए आंकड़ों के अनुसार, अब तक स्पेन में वायरस के 4,298 मामलों की पुष्टि हुई है और 120 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

रेनेव ने कहा कि 2,253 मामले, यानी 82.1 प्रतिशत संक्रमण मामले यौन संबंधों के परिणाम थे। जबकि 10.5 प्रतिशत संक्रमण के मामले निकट गैर-यौन संपर्क के माध्यम से सामने आए। स्पेन में इस वायरस से संक्रमित व्यक्ति की उम्र 10 महीने के बच्चे से लेकर 88 साल के बच्चे तक है।