5 Dariya News

एन.जी.ओ, एन्टी क्राइम टीम दुआरा जल शक्ति- विभाग, बिशनाह में पौधे लगाए गये

5 Dariya News

बिशनाह (जम्मू) 28-Jul-2022

समाज सेवी संस्था , एन्टी क्राइम टीम दुआरा आज बिशनाह कस्बे के जल-शक्ति विभाग सब-डिवीज़न बिशनाह में पौधे लगाए गए , ये आयोजन संस्था के चेयरमैन शाम लाल गुप्ता की देख रेख में आयोजित था, संस्था के चेयरमैन शाम लाल गुप्ता ने बताया कि बरसात में जैदा से जैदा फलदार पौधे लगाने चाहिए और इस मानसून सीजन में उनकी संस्था अलग अलग वार्ड, पार्क , सरकारी विभाग और पंचायतों में जाकर ये पौधे लगाएगी ।

गुप्ता ने बताया ये पौधे उन्होंने प्राइवेट नर्सरी से खरीदे हैं,  और ऑक्सीजन के साथ साथ फलदार भी हैं और आने वाले समय में समाज के काम आएंगे । मुख्यथिति के तौर पे जल- शक्ति विभाग के एक्सेन विवेक कोहली और डीडीसी सदस्य धरमिंदर कुमार मौजूद थे ।स्पेशल गेस्ट के तोर पे ऐ.ई.ई विनय खजुरिया, एम.सी चेयरमैन राजन शर्मा, जे.ई विकास शर्मा, जे.ई गुलशन, जे.ई संजीव गुप्ता, सरपंच बविशन सिंह (पंचायत मजुआ), पंच साबू तकार (पंचायत सरोर), मिंटू गुप्ता भाजपा जिला आर.एस.पूरा सेक्रेटरी, पार्षद साहिल गुप्ता और अन्य साथी मौजूद थे ।

एक्सेन विवेक कोहली, डीडीसी धरमिंदर कुमार, चेयरमैन राजन शर्मा और सभी अदिकारियों दुआरा मैदान में अलग अलग फलदार पौधे लगाए गए ।एक्सेन विवेक कोहली और डीडीसी सदस्य धरमिंदर कुमार ने संस्था के कार्यो , भविष्य में उनके दुआरा किये जाने वाले कामों में शामिल होने का आशवासन दिया, उन्होंने कहा कि संस्था के जनहित के लिए किए जा रहे कामों को हमेशा सराहा जाएगा ।एक्सेन विवेक कोहली ने संस्था दुआरा पिछले लोकडौन में की गई सैनिटाइज की भी सराहना की ।गुप्ता के साथ विजय कुमार, रतन लाल (बिट्टू), अभिषेक शर्मा, तुषार डिगरा, रोहित कुमार, वंश मेहरा और रोबिन कुमार मौजूद थे ।