महबूबा को उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाना चाहती थी ममता, लोग बोले- यासीन मलिक-बिट्टा भी अच्छे हैं
5 Dariya News

महबूबा को उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाना चाहती थी ममता, लोग बोले- यासीन मलिक-बिट्टा भी अच्छे हैं

उपराष्ट्रपति पद के लिए Mamata Banerjee की पहली पसंद थी Mehbooba Mufti, लेकिन नहीं बन पाई बात

5 Dariya News

नई दिल्ली 23-Jul-2022

सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो गई थी कि Mehbooba Mufti ने शरद पवार से Mamata Banerjee को उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाने को लेकर चर्चा की थी। जैसे कि आप जानते ही हैं कि ममता बनर्जी की तरफ से मार्गरेट अलवा के समर्थन में वोट ना करने का फैसला लिया जा चुका है। इसलिए ममता महबूबा मुफ्ती को उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाना चाहती थी। लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।

विपक्ष ने उम्मीदवार घोषित करने से पहले TMC से कोई सलाह नहीं की और बिना बताए मार्गरेट अलवा को उम्मीदवार बना दिया, इसी वजह से ममता बनर्जी नाराज है। इसी बीच एक आर्टिकल में भी दावा किया गया है कि ममाता बनर्जी Mehbooba Mufti को उम्मीदवार बनाना चाहती थी, लेकिन इसपर विपक्ष एकमत नहीं हो पाया। इससे ममता बनर्जी नाराज बताई जा रही हैं। 

Thank god she didn’t propose #YasinMalik ‘s name for #VicePresident . https://t.co/GpeohorCzf

— Ashoke Pandit (@ashokepandit) July 22, 2022

महबूबा का नाम सामने आते ही फिल्ममेकर अशोक पंडित ने तंज कसते हुए लिखा है कि अच्छा हुआ कि इन्होंने यासीन मलिक को उम्मीदवार बनाने के बारे में नहीं सोचा। सोशल मीडिया पर लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। 

बीजेपी महबूबा मुफ्ती को सीएम बना सकते हैं लेकिन विपक्ष वाले उनका नाम भी नहीं ले सकते..
राज्यसभा जाने के लिए और मेहनत करनी पड़ेगी

— One of the 12th failed. (@_108_OM) July 22, 2022

One of the 12th failed नाम के यूजर ने लिखा- बीजेपी महबूबा मुफ्ती को सीएम बना सकते हैं लेकिन विपक्ष वाले उनका नाम भी नहीं ले सकते.. राज्यसभा जाने के लिए और मेहनत करनी पड़ेगी।

Thanks to BJP for not naming Sadhvi Pragya for VP post

— TrueIndian23 (@TIndian23) July 22, 2022

TrueIndian23 ने लिखा- अच्छा हुआ बीजेपी ने उपराष्ट्रपति पद के लिए साध्वी प्रज्ञा का नाम नहीं लिया।

Bitta karate would have been a better choice than yasin malik for DIDI OOOO DIDI.

— Sanjay Marhatta (@ChemtecSanjay) July 23, 2022

वहीं संजय नाम के यूजर ने लिखा कि बिट्टा कराटे, यासीन मलिक से ज्यादा अच्छे उम्मीदवार हो सकते हैं।