5 Dariya News

ईडी की सोनिया गांधी से पूछताछ के खिलाफ युवा कांग्रेस ने रोकी ट्रेन, प्रदर्शन जारी

5 Dariya News

नई दिल्ली 21-Jul-2022

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी प्रवर्तन निदेशालय दफ्तर में पूछताछ के लिए मौजूद हैं, वहीं दिल्ली में ईडी के खिलाफ दिल्ली के शिवाजी ब्रिज रेलवे स्टेशन पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कई ट्रेनों को रोक दिया है। इसके बाद रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस बल तैनात है। 

सैंकड़ो युवा कार्यकर्ता पटरी पर बैठ अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। दूसरी ओर दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस मुख्यालय के बाहर धरने पर बैठे कांग्रेस वरिष्ठ नेताओं को हिरासत में लिया हुआ है। ईडी के खिलाफ हो रही कार्रवाई के विरुद्ध कांग्रेस नाराजगी व्यक्त कर रही है। 

सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ को लेकर कांग्रेस देशभर में प्रदर्शन कर रही है। इसी के साथ ही कांग्रेस ने इस मौके पर देश भर में ईडी दफ्तर के घेराव भी कर रही है। दरअसल ईडी नेशनल हेराल्ड मामले में तथाकथित रूप से वित्तीय अनियमितता के मामले में सोनिया गांधी से सवाल करेगी। 

इस केस में ईडी ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कंपनी से जुड़े कई अन्य कांग्रेस नेताओं पर पीएमएल के तहत मामला दर्ज किया है।