5 Dariya News

एन.जी.ओ, एन्टी क्राइम टीम ने परीक्षा में अव्वल आए बच्चों को किया सम्मानित

5 Dariya News

बिशनाह (जम्मू) 19-Jul-2022

समाज सेवी संस्था एन्टी क्राइम टीम के चेयरमैन शाम लाल गुप्ता ने बोर्ड की परीक्षाओं में अव्वल आए बच्चों को मुख्य तिति के साथ मिलकर सम्मानित किया, जिसमें एस.पी जम्मू श्री रमनिष गुप्ता, डीडीसी सदस्य बिशनाह श्री धरमिंदर कुमार, एम.सी चेयरमैन बिशनाह राजन कुमार शर्मा, थाना प्रभारी बिशनाह पवन कुमार डोगरा, और पार्षद साहिल गुप्ता शामिल थे।

एस.पी रमनिष गुप्ता और डीडीसी सदस्य धरमिंदर कुमार ने बच्चों को स्मृति चिन्ह और मैडल देकर सम्मानित किया।चेयरमैन राजन शर्मा, एस.एच.ओ पवन कुमार डोगरा और पार्षद साहिल गुप्ता ने भी बच्चों को स्मृति चिन्ह और मैडल पहनाकर सम्मानित किया और उनके भविष्य के लिए उनको मुभारक दी।

शाम लाल गुप्ता ने कहा की बच्चों को ज़िन्दगी में मेहनत करनी चाहिए और जहाँ कहीँ भी उनको मद्दद की ज़रुरत पड़ेगी तो एन.जी.ओ हमेशा उन बच्चों के लिए है, और उन्होंने अपील करते हुए कहा की सरकारी स्कूलोँ में भी अच्छी पढ़ाई है और वे माँ बाप से अपील करते हैँ की उनके बच्चों को सरकारी स्कूलोँ में डालेँ।

एस.पी रमनिष गुप्ता ने भी बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया और कहा कि जिन बच्चों के दसवीं की परीक्षा में कम अंक आये है वे इस साल से जैदा मेहनत करके बाहरवीं में अच्छी परीक्षा दें, उन्होंने बच्चों और उनके माता पिता को भी बधाई दी ।एस.पी, रमनिष गुप्ता ने कहा की एन.जी.ओ एन्टी क्राइम टीम गरीब व् जरूरत मंद बच्चों की पहले भी मद्दद करती रही है और उन्हें उम्मीद है की आगे भी इसी तरह काम करते रहेगी ।

अव्वल आये बच्चों में कसक गुप्ता 99%, खुशी गुप्ता 98.6%, प्रियंका थापा 98%, शिवानी 97%, अभिमन्यु 97%, पार्थ गुप्ता 95%, आदित्य 97%, रोहित कुमार 85%, पालक महाजन 97.6%, स्माटी मुलतानिया, आर्यन मेहरा, तानिया गुप्ता, तन्वी गुप्ता, तानिया गुप्ता और बच्चे शामिल थे ।शाम लाल गुप्ता के साथ नायब सरपंच (चक अवतारा) सुनील चौधरी, और मोहिंदर लाल, विजय कुमार, रोहित कुमार, अक्षय शर्मा, नीतीश सिंह चारक और अन्य शामिल थे |