5 Dariya News

भगत सिंह को आतंकी कहने पर सिमरनजीत मान पर एफआईआर के लिए वीरेश शांडिल्य ने एसपी करनाल को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

भगत सिंह को आतंकवादी कहने वाला सिमरणनजीत मान खुद पाकिस्तान का एजेंट व आतकवादी: वीरेश शांडिल्य

5 Dariya News

करनाल 18-Jul-2022

शहीद-ए-आजम आजम भगत सिंह को आतंकवादी बताने वाला संगरूर का सांसद सिमरनजीत सिंह मान खुद पाकिस्तान का एजेंट है ओर खुद आतकवादी है। उपरोक्त शब्द एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने एसपी कार्यालयपरिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे । खलिस्तानी व जरनैल सिंह भिंडरवाला का प्रचार करने वाले मान को राष्ट्र का गद्दार बताया और कहा कि सिमरनजीत मान भारतीय तिरंगे व संविधान का तो दुश्मन तो है ही बल्कि राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए बहुत बड़ा कलंक है। 

शांडिल्य ने कहा कि करनाल में भी खलिस्तनियो व जरनैल भिंडरवाला की जड़े हैं और भगत सिंह जिसने 23 साल की उम्र में अंग्रेजी हुकूमत की जड़े हिलाते हुए फांसी के फंदे को चूमा उस भगत सिंह को पाकिस्तान की आईएसआई के एजेंट ने करनाल आकर मीडिया में आतंकवादी बताया । शांडिल्य ने कहा कि 16 जुलाई को ही उनकी शिकायत पर एसपी करनाल को सिमरनजीत मान के खिलाफ राष्ट्रद्रोह, राष्ट्र की शांति भंग करने व 132 करोड़ लोगों की धार्मिक भावनाएं भड़काने का केस दर्ज कर गिरफ्तार करना चाहिए था और शिकायत के साथ सिमरनजीत मान के बयान की वीडियो भी भेजी लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के गृह जिला में भगत सिंह को आतंकवादी बताने पर भी एसपी ने खुद सबसे बड़े आतंक फेलाने वाले सिमरनजीत मान को गिरफ्तार तो क्या करना मुकदमा भी दर्ज नही किया।

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा आज मैं फिर सबूत सहित एसपी गंगा राम पुनिया को शिकायत दी यदि सिमरनजीत मान पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार न किया तो हरियाणा राजभवन पर धरना दूंगा। उन्होंने कहा जिस जरनैल भिंडरवाला ने भारतीय सेना के साथ मुकाबला किया और सेना ने मौत के घाट उतारा उस भिंडरवाला की मुहिम को चला मान पंजाब व देश का माहौल खराब करना चाहते है लेकिन मान के मनसूबों को उनका संगठन जो 25 साल से आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहा पूरा नही होने देगा। 

वहीँ वीरेश शांडिल्य ने कहा कि अगर मामला दर्ज न हुआ तो वह राज भवन के बाहर धरना देंगे और उसके बाद भगत सिंह के पैतृक गाँव खटकर कलां से नई दिल्ली तक मार्च निकालेंगे और सिमरनजीत मान को गिरफ्तार करवाएंगे। वहीँ शांडिल्य ने कहा सबसे बड़ा आतंकवादी तो सिमरनजीत सिंह मान है जो देश का माहौल खराब कर रहा है l एन्टी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के सुप्रीमो वीरेश शांडिल्य ने कहा कि खलिस्तानी मुहिम के पीछे पाकिस्तानी आई एस आई व पाक के आतंकी संगठन शामिल हैं। उन्होंने कहा जिन मुगलो के खिलाफ लड़ते 10वे  गुरु श्री गोबिंद सिंह ने सब कुछ वार दिया। उन्हीं मुगलो के साथ साजिश सिमरनजीत मान जैसे मुट्ठी भर कट्टरपंथी कर राष्ट्र की शांति व हिन्दू सिख भाई चारे  को खंडित कर रहे हैं। 

शांडिल्य ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री उस दिन निसिंग के डाचर गांव में  भिंडरवाला उन समर्थकों पर आगज़नी करने तोड़ फोड़ करने व सीएम का विरोध करने पर मुकदमा दर्ज कर जेल डाल देते तो आज सिमरनजीत मान करनाल आकर भगत सिंह को आतंकवादी कहने की हिम्मत न रखता । शांडिल्य ने हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज से मान को गिरफ्तार करने की भी मांग की। इस मौके पर कुलवंत मानकपुर, विशाल जुड़ , रमेश शर्मा, एडवोकेट सीमा भारद्वाज, सोनू वालिया, सुनील मलिक, सचिन शर्मा,रोहित शर्मा सहित भारी तादाद में एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के समर्थक मौजूद थे और नारे लगा रहे थे भगत सिंह तेरी सोच पर पहरा देंगे ठोक कर। 

शांडिल्य ने युवाओं से आह्वान किया कि वो बड़े संघर्ष के लिए तैयार रहे व हर घर पर भगवे के साथ भगत सिंह की फोटो का झंडा लगा खलिस्तानी मुहिम का अंत करें। वही शांडिल्य ने पंजाब के सीएम को कहा कि उन्होंने तो भगत सिंह के गांव खटकड़कलां में शपथ ली फिर उनके गृह जिला के सांसद सिमरनजीत मान ने भगत सिंह को आतंकवादी बताया और आज तक खलिस्तानी मान पंजाब में खुलेआम घूम रहा है।इस बारे उनका संगठन भगवंत मान को भी मिलेगा और शिकायत देगा और इस खलिस्तानी मुहिम को कुचलने के लिए सिमरनजीत मान को संसद नही जेल में भेजा जाए । उन्होंने लोकसभा स्पीकर से मांग की है कि आजादी दिलाने वाले भगत सिंह को आतंकवादी कहने वाले सिमरनजीत मान की लोकसभा सदस्यता रद्द की जाए।