5 Dariya News

लुलु मॉल के बाद अब चारबाग स्टेशन पर नमाज पढ़ने बैठा ये शख्श, हिंदू महासभा ने किया विरोध शुरू

वीडियो वायरल हिंदू महासभा ने इसका विरोध शुरू कर दिया है। वीडियो शुक्रवार का बताया लूलू मॉल (Lulu Mall) के बाद अब चारबाग में नमाज पढ़ने का अब नया जा रहा है।

5 Dariya News

उत्तर प्रदेश 16-Jul-2022

यूपी में कहीं भी सार्वजनिक जगह में नमाज पढ़ने का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. ये मामला लखनऊ में खुले नए लूलू मॉल में सबसे पहले सामने आया था. जिसके बाद ये मामला तूल पकड़ चूका है. इसी बीच में अब नया मामला चारबाग स्टेशन का है. चारबाग स्टेशन में एक व्यक्ति सार्वजनिक एरिया में नमाज पढ़ना शुरू कर दिया। जिसके बाद उसका ये वीडियो आग में घी डालने का काम कर रहा है. 

ये भी पढ़ें: Lucknow Lulu Mall में नमाज़ पढ़ने पर मचा बवाल, कहा एक्शन नहीं लिया तो सड़क पर उतरेंगे हिंदू संगठन

हिंदू महासभा ने इसका विरोध शुरू कर दिया है। जांच पड़ताल के दौरान पता चला है कि वीडियो चारबाग स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन का है, जो शुक्रवार का बताया जा रहा है. 

Lucknow, UP | Memorandum submitted by Akhil Bhartiya Hindu Mahasabha against man who offered namaz at Charbagh station after video goes viral

All accusations to be looked into. CCTV footage to be checked. Action to be taken as per law: Sanjeev Sinha, CO GRP, Charbagh pic.twitter.com/uhs4Vdws4c

— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 16, 2022

हिंदू महासभा के संयोजक शिशिर चतुर्वेदी ने स्टेशन पर नमाज पढ़ने का वीडियो देखकर कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की लापरवाही से सरकर की गाइडलाइंस का उल्लंघन एक समुदाय लगातार कर रहा है। सरकार की ओर से स्पष्ट निर्देश भी हैं कि सार्वजनिक जगहों पर पूजापाठ या नमाज नहीं होगी। फिर भी ये लोग इस तरह की हरकतों को कर के देश की शांति भंग करने का प्रयास कर रहे हैं. 

चारबाग रेलवे स्‍टेशन पर नमाज पढ़े जाने को लेकर हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने ज्ञापन दिया।हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि सार्वजनिक स्‍थलों पर जहां-जहां नमाज पढ़ी जाएगी, वहां-वहां हम भी सुंदरकांड और हनुमान चालीसा पढ़ेंगे। पूरा मामला जानने के लिए ये पढ़ें लखनऊ: लुलु मॉल के बाहर हंगामा, हनुमान चालीसा का पाठ करने आए 15 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया