5 Dariya News

दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास पर पंजाब से आए शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

5 Dariya News

नई दिल्ली 16-Jul-2022

पंजाब के 180 ईटीटी टीचर्स दिल्ली के मुख्यमंत्री मंत्री अरविंद केजरीवाल के बाहर प्रदर्शन करने पहुचे हुए हैं। ये सभी पंजाब के शिक्षक अपनी नौकरी पक्की करने की मांग को लेकर यह प्रदर्शन करने पहुंचे हुए हैं। इस प्रदर्शन में शिक्षकों के छोटे बच्चे भी साथ हैं, प्रदर्शनकारियों ने साफ कर दिया है कि जब तक उनकी नौकरी पक्का नहीं किया जाएगा, तब तक अपनी मांगों को लेकर डटे रहेंगे। 

शिक्षकों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस में सीएम आवास के बाहर भारी सुरक्षा में पुलिस बल तैनात किया है। हालांकि कुछ ऐसी तस्वीरें भी आईं, जब शिक्षकों और पुलिस के बीच झड़प होती भी नजर आई। दिल्ली पुलिस लगातार कोशिश कर रही है कि आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों को जल्द से जल्द वहां से हटाया जाए।

पुलिस की कार्रवाई को देखते हुए कुछ शिक्षक सड़क पर ही लेट गए और अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है और पार्टी के संयोजक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं, यही कारण है कि पंजाब के शिक्षक उनसे मुलाकात करने के लिए यहां पहुंचे हुए हैं।