5 Dariya News

शुरू होने वाला है सावन का महीना, ऐसे करें भगवान शिव की पूजा प्रसन्न होंगे प्रभु

sawan ka mahina 2022 सावन का महीना 14 जुलाई से शुरू हो रहा है और 12 अगस्त तक रहेगा. सावन में सोमवार के व्रत रखने और शिव की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है.मान्यता है कि सावन के सोमवार व्रत रखने से मान्यता पूरी होती है।

5 Dariya News

12-Jul-2022

Sawan Month 2022: यदि आप शिव भक्त (shiv bhakti) हैं तो आपके लिए भगवान शिव को प्रसन्न करने वाला महीना शुरू होने वाला है. हिंदू धर्म की बात करें तो इसमें सावन महीने का विशेष महत्व है। सावन का महीना देवों के देव महादेव को अतिप्रिय है। सावन मास में भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा का विधान है। मान्यता है कि सावन महीने (Sawan Month) में भगवान शंकर की सच्चे मन से पूजा व सोमवार व्रत (Sawan Month Vrat-Pujan) करने से मनोकामना पूरी होती है। इस साल सावन का ये पवित्र महीना जुलाई से शुरू हो रहा है जो अगस्त तक रहेगा।

कब से कब तक रहेगा सावन का महीना (sawan somwar 2022 start date and end date)

सावन का महीना (sawan ka mahina 2022) पुरे महीने चलता है इसलिए आपको बता दें की इस बार सावन का पहला शुभ दिन 14 जुलाई से शुरू हो होकर 12 अगस्त तक रहेगा।

सावन में कैसे करें शिव पूजा (sawan me shiv puja vidhi in hindi)

माना जाता है की सावन में शिव भगवान की पूजा करने से जो मांगे वो फल मिलता है ऐसे में लोग सोमवार के व्रत करते हैं और पुरे विधि विधान से शिव पार्वती की पूजा पाढ़ करते हैं. भगवान सिव को सावन मास में पूजा के दौरान धतूरा, बेलपत्र, भांग के पत्ते, दूध, काले तिल और गुड़ आदि अर्पित करना शुभ माना जाता है। मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान शिव की कृपा सदैव बनी रहती है।

सावन में आएंगे 7 खास व्रत त्योहार (sawan fast 2022)

सोमवार, 24 जुलाई- कामिका एकादशी

मंगलवार, 26 जुलाई- मासिक शिवरात्रि

गुरुवार, 28 जुलाई- हरियाली अमावस्या

रविवार, 31 जुलाई- हरियाली तीज

मंगलवार, 2 अगस्त- रक्षाबंधन 

सावन में क्या नहीं करना चाहिए  (sawan me kya nahi khana chahiye)

सावन के महीने को कुछ लोग बहुत ही कटर नियमों  (Rules) से मनाते है ऐसे में अक्सर लोग ये जानना के लिए उत्सुक हैं की सावन के महीने में क्या नहीं करना चाहिए। हम बस  शास्त्रों और मान्यतााओं के अनुसार कह सकते हैं की के अनुसार, इस महीने में दिन के समय नहीं सोना चाहिए। इस महीने बैंगन का सेवन करने की मनाही होती है। बैंगन को अशुद्ध माना जाता है। भगवान शिव को केतकी का फूल नहीं चढ़ाना चाहिए। इसके अलावा सावन महीने में पत्तेदार सब्जियां जैसे पालक, मैथी, लाल भाजी, बथुआ नहीं खाना चाहिए. इसके अलावा गोभी और पत्ता गोभी भी नहीं खानी चाहिए. विशेष तोर पर सावन महीने में नॉनवेज, लहसुन-प्‍याज, तेज मसाले वाला तामसिक भोजन नहीं करना चाहिए।