अब कश्मीर में बवाल: खंडित मिली भगवान हनुमान की मूर्ति.. पूरे इलाके में तनाव, सड़कों पर हुजूम
5 Dariya News

अब कश्मीर में बवाल: खंडित मिली भगवान हनुमान की मूर्ति.. पूरे इलाके में तनाव, सड़कों पर हुजूम

Jammu & Kashmir में धार्मिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश, मंदिर में हनुमान की मूर्ति को तोड़कर भागे उपद्रवी

5 Dariya News

कठुआ 12-Jul-2022

Jammu & Kashmir में फिर से साजिश की जा रही है। यहां धार्मिक माहौल को बिगाड़ने के लिए तरह तरह के हडकंडे अपनाए  जा रहे हैं। खबर है कि कठुआ जिले में भगवान हनुमान की प्रतिमा को खंडित किया गया है। मामला महानपुर तहसील के पलव गांव का है। यहां के शिव मंदिर में रखी भगवान हनुमान की प्रतिमा को खंडित हुई है। 

इसकी वजह से पूरे इलाके में तनाव का माहौल है। गांव और आसपास के लोग नाराज हैं, जिन्होंने सड़क को जाम करके शरारती तत्वों को जल्द से जल्द पकड़ने की अपील की। भगवान हनुमान की प्रतिमा खंडित मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने महानपुर के पास धार रोड को जाम कर आरोपियों को जल्द पकड़ने और उन पर सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर जोरदार धरना प्रदर्शन किया।

Jammu & Kashmir प्रदर्शनकारियों ने करीब 3 घंटे तक धार रोड को जाम रखा, जिसके बाद SDPO बिलावर अरविंद कुमार ने मौके पर पहुंचकर इस मामले को लेकर FIR दर्ज की और शरारती तत्वों को जल्द पकड़ने का भरोसा दिया। मामला दर्ज होने के बाद ही प्रदर्शनकारी रोड से हटे और ट्रेफिक को चलने दिया।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कठुआ की पहाड़ी तहसील महानपुर के गांव पलक में सोमवार को स्थानीय लोग हर रोज की तरह पूजा-अर्चना करने के लिए मंदिर पहुंचे। वहां उन्होंने देखा कि शिव मंदिर में रखी हनुमान भगवान की मूर्ति को जगह जगह से खंडित किया गया है। इसके बाद स्थानीय लोग इकट्ठे हो गए, शरारती तत्वों की इस करतूत पर लोग नाराज थे। इसके बाद लोग सड़क पर उतर आए और धार रोड को करीब तीन घंटे तक जाम रखा।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कुछ शरारती तत्व उनके इलाके में भाईचारे को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए बार-बार होने वाली इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाना बहुत  जरूरी है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दे कि अगर इस तरह की वारदातों पर रोक नहीं लगाई गई तो पदर्शन और भी उग्र होगा।