5 Dariya News

सामने आए अजमेर दरगाह के गद्दी नशीन, बोले- धमकी देने वालों से हमारा लेना-देना नहीं, इनको सजा दो

Ajmer dargah sharif के गद्दी नशीन Haji Syed Salman Chishty बोले- ऐसी सोच कट्टरपंथी विचारधारा का मुद्दा है , जिसे फैलने नहीं देना चाहिए। ये बहुत खतरनाक हो सकती है।

5 Dariya News

अजमेर 11-Jul-2022

Nupur Sharma विवाद और उदयपुर हिंसा के बाद Ajmer dargah sharif के खादिमों द्वारा दिए गए विवादित बयानों का विरोध अब पूरे देश में हो रहा है। इसी मुद्दे पर अजमेर दरगाह के गद्दी नशीन और चिश्ती फाउंडेशन के अध्यक्ष Haji Syed Salman Chishty ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। सलमान चिश्ती ने कहा कि इस तरह के नारे और हिंसा का आह्वान गैर-इस्लामिक, इस्लाम विरोधी, मानवता विरोधी और समाज विरोधी हैं। ऐसे लोगों को दंड दिया जाना चाहिए। ऐसी सोच कट्टरपंथी विचारधारा का मुद्दा है , जिसे फैलने नहीं देना चाहिए। ये बहुत खतरनाक हो सकती है।

सलमान चिश्ती ने कहा कि जो लोग दरगाह Ajmer dargah sharif से जुड़े नहीं हैं और कुछ लोग जिन्होंने गलत नारेबाजी की, हम उनकी निंदा करते हैं। उनका पूरी तरह से बहिष्कार करते हैं। दुनिया को पता होना चाहिए कि अजमेर दरगाह ऐसी सोच का बहिष्कार करती है। ऐसा कहने वालों का गरीब नवाज के समुदाय से कोई लेना-देना नहीं है।

#WATCH | Haji Syed Salman Chishty, Gaddi Nashin-Dargah Ajmer Sharif & Chairman-Chishty Foundation speaks on recent provocative sloganeering & statements - even by clerics

"...To hear such slogans which aren't attached to Dargah Ajmer Sharif...we denounce & boycott them" he says pic.twitter.com/8ZjBQvdHSD

— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 10, 2022

आपकी जानकारी के लिए बात दें कि Nupur Sharma विवाद के बाद दरगाह के 3 खादिम अब तक भड़काऊ बयान दे चुके हैं। इनमें अजमेर दरगाह थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर खादिम सलमान चिश्ती के अलावा दरगाह कमिटी के सचिव सरवर चिश्ती और गौहर चिश्ती शामिल है। सलमान चिश्ती को तो पुलिस ने गिरफ्तार भी कर चुकी है। वहीं गौहर चिश्ती के कन्हैयालाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी रियाज और गौस से कनेक्शन सामने आने के बाद गौहर चिश्ती की तलाश जारी है। वो फरार हो चुका है। पुलिस हर तरफ उसकी तलाश कर रही है।

TOI की  रिपोर्ट के मुताबिक खादिमों के बयान के बाद वहां के होटल, रेस्टोरेंट और ट्रैवल कंपनियों के बिजनेस पर काफी बड़ा असर पड़ा है। शुक्रवार को जुमे की नवाज के दिन भी यहां सन्नाटा रहा। जो होटल बुक हुए थे, उनकी बुकिंग को कैंसिल कर दिया गया। सीधे शब्दों में कहें तो खादिमों द्वारा विवादित बयानों के चलते यहां का बाजार बिलकुल ठप हो गया है।