5 Dariya News

नेपाल ने पहली बार भारत को सीमेंट निर्यात किया

5 Dariya News

काठमांडू 09-Jul-2022

नेपाल ने पहली बार भारत को सीमेंट का निर्यात करना शुरू किया। शुक्रवार को नेपाल के पाल्पा के सीमेंट इंडस्ट्री ने भारत के तानसेन ब्रांड को सीमेंट भेजा। सरकार ने अपने वार्षिक बजट में नेपाली कच्चे माल का उपयोग कर सीमेंट निर्यात करने वाली कंपनियों को 8 प्रतिशत नकद सब्सिडी देने की घोषणा की थी। 

पल्पा सीमेंट के जनसंपर्क कार्यालय जीवन निरुआला ने कहा, "शुक्रवार को हमने भारत को लगभग तीन हजार बोरी सीमेंट का निर्यात किया। अब हम इसे दैनिक आधार पर मांग के अनुसार निर्यात करेंगे।"सीमेंट कारोबारियों ने इस पहल का स्वागत किया है। 

नेपाल में 50 से अधिक सीमेंट कंपनियां काम करती हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो नेपाली कंपनियों की कुल सीमेंट उत्पादन क्षमता 22 मिलियन टन है। पाल्पा सीमेंट इंडस्ट्रीज लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक शेखर अग्रवाल ने कहा कि सीमेंट निर्यात भारत के साथ नेपाल के व्यापार घाटे को 15 प्रतिशत तक कम कर सकता है। 

पल्पा सीमेंट इंडस्ट्रीज रोजाना 1,800 टन सीमेंट और 800 टन क्लिंकर का उत्पादन कर रही है, जबकि इसकी 3,000 टन सीमेंट उत्पादन क्षमता है।