5 Dariya News

अब राज करने की हमारी बारी: भारतीय मूल के ऋषि सुनक बन सकते हैं ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री Boris Johnson किसी भी वक्त दे सकते हैं इस्तीफा, N.r. Narayana Murthy के दामाद Rishi Sunak नए प्रधानमंत्री की दौड़ में सबसे आगे

5 Dariya News

ब्रिटेन 07-Jul-2022

आज ब्रिटेन के प्रधानमंत्री Boris Johnson का वही हाल हुआ जो कुछ दिन पहले महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे का हुआ था। पार्टी में बगावत के बाद खबर है कि बोरिस आज ही प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं। लेकिन जब तक कोई दूसरा प्रधानमंत्री नहीं चुना जाता तब तक बोरिस ही प्रधानमंत्री रहेंगे। कंजरवेटिव पार्टी के 41 मंत्रियों बगावत कर बैठे थे और उन्होंने 2 दिन के अंदर ही इस्तीफा दे दिया था। इसलिए आज मजबूरन बोरिस जॉनसन को प्रधानमंत्री पद छोड़ना पड़ा।

आपको बता दें कि Boris Johnson की कुर्सी पर 5 जुलाई से ही खतरा मंडराने लगा था। और इस खतरे की सबसे बड़ी वजह थी ब्रिटेन सरकार में वित्त मंत्री Rishi Sunak ने इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री साजिद वाजिद के इस्तीफे से भी उनकी कुर्सी पर संकट बढ़ गया था।

अब खबर है कि Boris Johnson सरकार में भारतीय मूल के वित्त मंत्री रहे ऋषि सुनक को देश के अगले प्रधानमंत्री की रेस में आगे बताया जा रहा है। सुनक इंफोसिस के सह संस्थापक और दिग्गज बिजनेसमेन नारायण मूर्ति के दामाद हैं। ऋषि सुनक 2015 में पहली बार संसद पहुंचे थे। उस समय ब्रेग्जिट का समर्थन करने के चलते टोरी पार्टी में उनका कद लगातार बढ़ता चला गया।सुनक के अलावा प्रधानमंत्री बनने की इस रेस में पेनी मॉरडॉन्ट, बेन वॉलेस, साजिद वाजिद, डोमिनिक राब और लिज ट्रस  के नाम भी सामने आए हैं। लेकिन ऋषि सुनक को फिलहाल सबसे आगे बताया जा रहा है।

बोरिस जॉनसन सरकार में Rishi Sunak की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वह ज्यादातर प्रेस ब्रीफिंग में सरकार के चेहरे के तौर पर नजर आते थे। उन्होंने कोरोना काल के दौरान ब्रिटेन को आर्थिक तंगी से उबारने में एडी चोटी का जोर लगा दिया था। ये उनकी मेहनत का ही नतीजा था कि सभी वर्ग के लोग उनके कामकाज से खुश थे।उन्होंने कोरोना काल में चौपट हो चुकी टूरिज्म इंडस्ट्री को 10,000 करोड़ का पैकेज दिया था।   

भारतीय मूल के ऋषि का जन्म ब्रिटेन के साउथैम्पटन में हुआ था। उन्होंने ब्रिटेन के विंचेस्टर कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस की पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया। जहां उन्होंने फिलोसॉफी और इकॉनोमिक्स की पढ़ाई की। ऋषि सुनक ने ग्रैजुएशन के बाद गोल्डमैन सैक्स के साथ काम किया था। 

बात करें पर्सनल लाइफ की तो ऋषि सुनक की शादी इंफोसिस के सह संस्थापक N.r. Narayana Murthy की बेटी अक्षता मूर्ति से हुई है। उनकी दो बेटी कृष्णा और अनुष्का हैं। अब देखना ये है कि क्या ऋषि सुनक ही ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री होंगे? फिलहाल सबकी नजरें इस पर है कि बोरिस जॉनसन कितनी देर में प्रधानमंत्री पद से इस्तीफ देंगे।