5 Dariya News

हिमाचल के कुल्लू में फटा बादल, 4 लोग बहे

5 Dariya News

कुल्लू 06-Jul-2022

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की पार्वती घाटी में बुधवार को बादल फटा, जिसमें कम से कम चार लोग बह गए। इस आपदा में सार्वजनिक और निजी संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल्लू उपखंड के चल्लाल पंचायत के चोझ गांव में बादल फटा, जिसमें 4-6 लोग और पांच गायें बह गईं। 

Flash flood hit Manikaran valley in Himachal Pradesh’s Kullu district after heavy rainfall, damaging dozens of houses and camping sites in Choj village#flashfloods #manikaran #Kullu #cloudburst pic.twitter.com/eX4LGqAZpZ

— News18 (@CNNnews18) July 6, 2022

प्राधिकरण ने कहा कि बचाव दल मदद के लिए निकल चुके हैं, लेकिन भूस्खलन के कारण वे कसोल-जयमाला मार्ग पर फंस गए हैं। रातभर हुई भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से कसोल क्षेत्र में कुछ शिविर स्थल भी बह गए। गांव को जोड़ने वाला पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। नदी के किनारे स्थित छह कैफे भी बाढ़ में बह गए।