5 Dariya News

अमरनाथ यात्रा के लिए 5,770 तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था भी रवाना

5 Dariya News

जम्मू 30-Jun-2022

दक्षिण कश्मीर के हिमालयी गुफा मंदिर में गुरुवार से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए 5,770 तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था जम्मू से घाटी के लिए रवाना हुआ। अधिकारियों ने कहा कि 5,770 तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को भगवती नगर आधार शिविर से रवाना किया गया, जिसमें उत्तरी कश्मीर के बालटाल आधार शिविर के 1,670 और पहलगाम आधार शिविर के 4,100 तीर्थयात्री शामिल हैं। 

अधिकारियों ने कहा, "150 वाहन पहलगाम के रास्ते जाने वाले तीर्थयात्रियों को ले जा रहे हैं, जबकि 81 वाहन बालटाल केके रास्ते जाने वाले तीर्थयात्रियों को ले जा रहे हैं।"14 किलोमीटर लंबे ट्रेक के दौरान तीर्थयात्रियों के साथ पोनीवाला, पोर्टर्स, गाइड और एस्कॉर्ट के रूप में काम करने वाले स्थानीय लोग बालटाल आधार शिविर से गुफा मंदिर तक जा रहे हैं। 

बालटाल मार्ग का उपयोग करने वाले यात्री उसी दिन गुफा मंदिर में दर्शन के बाद आधार शिविर में लौट आएंगे। बालटाल में तीर्थयात्रियों के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं भी उपलब्ध हैं। इस साल अमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरू हो रही है और 11 अगस्त को समाप्त होगी। मौसम विभाग ने गुरुवार को यात्रा के दोनों मार्गो पर शुष्क मौसम की भविष्यवाणी की है।