5 Dariya News

छह अगस्त को होगा उपराष्ट्रपति चुनाव: चुनाव आयोग

5 Dariya News

नयी दिल्ली 29-Jun-2022

चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए छह अगस्त की तारीख घोषित की है।चुनाव आयोग ने बुधवार को यह घोषणा की कि मतगणना अगर जरूरी हो तो उसी दिन की जाएगी। नामांकन पत्र भरने की अंतिम तारीख 19 जुलाई है और नामांकन पत्रों की जांच 20 जुलाई को होगी। 

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है। इस साल 16वें उप राष्ट्रपति चुनाव के इलेक्टोरल कॉलेज में राज्य सभा के 233 निर्वाचित सदस्य हैं, राज्य सभा के 12 नामित सदस्य हैं और लोकसभा के 543 निर्वाचित सदस्य हैं।

इस तरह इलेक्टोरल कॉलेज में कुल 788 सदस्य हैं। इसमें प्रत्येक सदस्य के वोट की वैल्यू एक ही होती है। केंद्र सरकार की सलाह पर चुनाव आयोग रोटेशन पर इसके लिए लोकसभा और राज्य सभा के महासचिव की नियुक्ति रिटर्निग ऑफिसर के रूप में करता है। 

इस बार के राष्ट्रपति चुनाव के लिए लोकसभा के महासचिव रिटर्निग ऑफिसर होंगे। चुनाव आयोग ने साथ ही यह स्पष्ट किया है कि राजनीतिक दल अपने सांसदों को उप राष्ट्रपति के चुनाव के लिए कोई व्हीप जारी नहीं कर सकते हैं।