5 Dariya News

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित एक कार्यक्रम में आर के सिंह ने मुख्य भाषण दिया

केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री ने इरेडा- एनआईडब्ल्यूई पुरस्कार प्रदान किए

5 Dariya News

नई दिल्ली 15-Jun-2022

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) ने राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान (एनआईडब्ल्यूई) और भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास संस्था लिमिटेड (इरेडा) की सहभागिता में आज नई दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय पवन दिवस- 2022 और राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान के रजत जयंती वर्ष मनाने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया। 

इस अवसर पर मंत्रालय के सचिव श्री इंदु शेखर चतुर्वेदी व संयुक्त सचिव श्री दिनेश जगदाले के साथ एनआईडब्ल्यूई के महानिदेशक डॉ. के बालारमण उपस्थित थे। वहीं, इस कार्यक्रम में 150 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इनमें भारत सरकार व राज्य सरकारों के अधिकारी, सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की कंपनियों के सीईओ, सीएमडी व प्रतिनिधि और शिक्षाविद/शोधकर्ता शामिल थे।

इस अवसर पर नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री सिंह ने अपने मुख्य भाषण में पवन ऊर्जा समुदाय को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी। साथ ही, उन्होंने पवन ऊर्जा क्षेत्र के विकास में एनआईडब्ल्यूई की भूमिका की सराहना भी की। श्री सिंह ने वर्ष 2020, 2021 और 2022 के लिए इरेडा- एनआईडब्ल्यूई पुरस्कार विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।

वहीं, मंत्रालय के सचिव ने अपने उद्घाटन भाषण में इस समारोह के लिए संदर्भ को निर्धारित किया। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान पर एक वीडियो प्रस्तुति भी दी। मंत्रालय के सचिव, संयुक्त सचिव (पवन) व एनआईडब्ल्यूई के महानिदेशक ने राज्य सरकारों के अधिकारियों और कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ "भारत में पवन ऊर्जा के विकास में तेजी" विषयवस्तु पर आयोजित चर्चा में हिस्सा लिया। 

इस चर्चा के दौरान भारत में पवन ऊर्जा क्षेत्र के अब तक की यात्रा के साथ-साथ आगे की राह पर भी विचार-विमर्श किया गया। वहीं, तटवर्ती और अपतटीय पवन ऊर्जा क्षेत्र में किए जा रहे नीतिगत सुधारों को भी रेखांकित किया गया। पवन ऊर्जा के महत्व को सामने लाने के लिए हर साल 15 जून को अंतरराष्ट्रीय पवन दिवस मनाया जाता है। 

राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान (एनआईडब्ल्यूई), भारत में पवन ऊर्जा की तकनीकी केंद्र बिंदु है और इसने पवन ऊर्जा से संबंधित संसाधन मूल्यांकन, मानकों, परीक्षण, प्रमाणन व प्रदर्शन मूल्यांकन, कौशल विकास आदि से संबंधित तकनीकी सहायता के माध्यम से अपना योगदान दिया है। यह वर्ष एनआईडब्ल्यूई की रजत जयंती भी है, जिसकी स्थापना 21 मार्च, 1998 को हुई थी।