5 Dariya News

एलपीयू के अस्सी प्रतिशत बीएड के विद्यार्थी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी)-2022 में सफल हुए

सफल विद्यार्थियों को मेघालय ; पश्चिम बंगाल; कर्नाटक; उत्तर प्रदेश; हरयाणा; पंजाब आदि के टॉप स्कूलों में जॉब्स मिलीं

5 Dariya News

जालंधर 08-Jun-2022

लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के बीएड (बैचलर ऑफ एजुकेशन) फाइनल ईयर के अस्सी फीसदी विद्यार्थियों ने अपने पहले ही प्रयास में सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी)- 2022 में सफलता हासिल की है| अकादमिक क्षेत्र में अपनी विशिष्ट दक्षता साबित करते हुए, बी.एड के इन विद्यार्थियों  को  पूरे भारत में मेघालय, पश्चिम बंगाल; कर्नाटक; उत्तर प्रदेश आदि के प्रसिद्ध संस्थानों में जॉब्स मिलीं हैं । इन चयनित विद्यार्थियों  के शुरुआती पैकेज 4.8 लाख रुपये प्रति वर्ष तक हैं। 

कुछ शीर्ष नियुक्ति वाले स्कूलों में नालंदा गुरुकुल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल (मैसुरु, कर्नाटक); बीडीडब्ल्यू इंटरनेशनल स्कूल (शिलांग); आर्मी पब्लिक स्कूल आगरा (बर्दवान, पश्चिम बंगाल); एम आर जयपुरिया स्कूल (लखनऊ); प्रज्ञानम (गुरुग्राम); खालसा पब्लिक स्कूल (सहारनपुर); सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल (वाराणसी); श्री कृष्ण प्रणमी पब्लिक स्कूल (हिसार, हरियाणा); जेम्स कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल (होशियारपुर, पंजाब); ग्रीनलैंड सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लुधियाना, पंजाब) आदि शामिल हैं।

सफल हुए बीएड विद्यार्थियों को बधाई देते हुए, एलपीयू की प्रो चांसलर श्रीमती रश्मि मित्तल  ने  बताया कि एलपीयू का स्कूल ऑफ़ एजुकेशन विभिन्न प्रयासों के माध्यम से अपने विद्यार्थियों में रोजगार कौशल विकसित करता है जो मेहनती विद्यार्थियों की  शानदार सफलता के लिए वरदान सिद्ध होता  है। 

एलपीयू में स्कूल ऑफ एजुकेशन एनईपी-2020  की जरूरतों के अनुसार संबंधित विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करते हुए 21वीं सदी के तकनीकी कौशल से लैस शिक्षकों को तैयार करने के प्रति विशेष रूप से प्रयास करता है|  सीटीईटी  मैप किए गए पाठ्यक्रम; डेमो सबक; ई-लर्निंग  सामग्री; और, उद्योग  के विशेषज्ञों की वर्कशॉप्स  के माध्यम से तैयार हुए ये विद्यार्थी बहुमुखी प्रोफाइल जैसे  कि विषय  विशेषज्ञ, ऑनलाइन  शिक्षक, शैक्षिक  सलाहकार आदि के लिए भी उपयुक्त हो जाते हैं।